नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रदेश कांग्रेस ने शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने "दिल्लीवालों आओ, दिल्ली चलाओ अभियान" के तहत सभी 7 संसदीय क्षेत्रों में सात वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रत्येक वैन में एक खाली कुर्सी रखी गई है, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली की जनता को बैठाकर उनसे दिल्ली कैसे चलानी है? दिल्ली में कांग्रेस क्या बेहतर कर सकती है? यह सवाल पूछेंगे.
दरअसल, कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव में जाने से पहले प्रदेश की जनता से उनके विचार, सलाह लेकर चुनाव घोषणा पत्र में सम्मिलित करेगी. जिस प्रकार मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने बराबर में केजरीवाल के लिए एक खाली कुर्सी रखकर दिल्ली सरकार चला रही है. दिल्ली कांग्रेस उसी तर्ज पर दिल्ली की जनता को खाली कुर्सी पर बैठाकर उनके विचार लेगी. इन वैनों पर दिल्लीवालों आओ, दिल्ली चलाओ और हाथ बदलेगा हालात जैसे नारे लिखे हुए हैं.
Delhi: Delhi Congress Committee President Devendra Yadav says, " the current government in delhi has completely failed. once elected with hope, it has become a headless entity, ignoring the concerns of the people..." pic.twitter.com/8nvhPuhQll
— IANS (@ians_india) October 17, 2024
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि क्योंकि मुख्यमंत्री को कुर्सी पर जनता बैठाती है, इसलिए हमने दिल्ली की जनता के लिए सभी संसदीय क्षेत्रों में उनके विचार लेने के लिए खाली कुर्सी रखकर वैन भेजी है. आम आदमी पार्टी के कुशासन और भाजपा की तानाशाही को कैसे खत्म कर सकते हैं, अब सब कुछ दिल्ली की जनता बताएगी. उन्होंने कहा कि इनके मुख्यमंत्री, मंत्री जेल में रहे, विधायकों का जेल आना जाना लगा रहता है. अगर देखें तो दिल्ली सरकार की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली पूरी तरह रुक गई है.
‘#दिल्ली_वालों_आओ_दिल्ली_चलाओ’ अभियान के तहत ‘जनता की कुर्सी' लेकर न्याय अभियान रथ आज दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पहुँचने के लिए रवाना हो चुके हैं!
— Devender Yadav (@devendrayadvinc) October 17, 2024
जनता की कुर्सी पर बैठकर दिल्ली वाले हम तक अपने सुझाव और समस्याएं पहुंचाएंगे जिसके आधार पर हम दिल्ली कांग्रेस का न्याय-पत्र… pic.twitter.com/Ddmh9Sy4Cl
देवेंद्र यादव ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, पूर्व विधायक, निगम पार्षद, पूर्व निगम पार्षद, विधानसभा व निगम प्रत्याशियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि हाथ बदलेगा हालात की मुहिम में "दिल्ली वालों आओ दिल्ली चलाओ" वैन में जनता की खाली कुर्सी पर जनता के बीच जाकर अधिक से अधिक लोगों से बातचीत करके दिल्ली कैसे चलानी है, हर विषय पर चर्चा करनी है और उनके सुझाव लेने हैं.
दिल्ली वालों आओ हाथ के साथ दिल्ली चलाओ, न्याय-पत्र के लिए अपने सुझाव और समस्याएं हम तक पहुंचाओं!
— Delhi Congress (@INCDelhi) October 17, 2024
आप अपने सुझाव 8860812345 पर WhatsApp कर सकते हैं या https://t.co/s1oNjZC0Rq पर भेज सकते हैं।#दिल्ली_में_भी_हाथ_बदलेगा_हालात pic.twitter.com/18aBUrzKX5
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता महंगाई, बेरोजगारी, जल भराव, ढांचागत व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रदूषण, परिवहन, टूटी सड़कें, कानून व्यवस्था, सामाजिक कल्याण, महिला सुरक्षा, बच्चों में फैलता कुपोषण आदि से काफी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: