देहरादूनः आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन है. राहुल गांधी के जन्मदिन को देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए मना रहे हैं. देहरादून में कांग्रेस संगठन ने राहुल गांधी का जन्मदिन पर्यावरण सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया. जबकि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तपती धूप में लोगों को शरबत पिलाकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया.
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान 'मोहब्बत की दुकान' का संदेश समूचे देश को दिया था. इसी का परिणाम रहा कि देश के लोगों ने 'नफरत की दुकान' बंद करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 'अहंकार और नफरत का रथ' भाजपा द्वारा लगातार दौड़ाया जा रहा था. उस रथ पर राहुल गांधी ने लगाम लगाने का काम किया है. इसको लेकर सभी कांग्रेस जनों में उत्साह है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीतल पेय का आयोजन इसलिए किया है क्योंकि तपती गर्मी में लोगों को राहत मिल सके.
वहीं राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से गांधी पार्क में वृक्षारोपण किया गया. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी का कहना है कि जब देश के राजनीतिक वातावरण में भय और भ्रष्टाचार व्याप्त था. तब राहुल गांधी ने पूरे देश में 'भारत जोड़ो यात्रा' के जरिए प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया. तानाशाही ताकतों से लोगों को लड़ने की प्रेरणा दी. इस लोकसभा चुनाव में प्रतिकूल माहौल के बावजूद कांग्रेस और सहयोगी दलों ने शानदार प्रदर्शन किया. इसलिए आज राहुल गांधी देश में राजनीतिक संघर्ष के प्रतीक पुरुष के रूप में स्थापित हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः जन्मदिन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित, राहुल चाहते हैं सादगी से मनाया जाए