जोधपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब चुनाव प्रचार धीरे धीरे गति पकड़ रहा है. कांग्रेस के प्रत्याशी करणसिंह उचियाड़ा चुनाव प्रचार में जुटे हैं. दो दिन पहले राजूपत बाहुल्य बालेसर कस्बे में उन्होंने कहा कि दस दिन पहले कलेक्टर को फोन करता तो तीन बार पीए ही उठाता था. टिकट मिलते ही आज तुरंत खुद उठाने लगे हैं, सर सर कहने लगे हैं, जबकि अभी तो सिर्फ टिकट मिला है, आधा करंट आ गया है. एमपी बन गया तो सोचो क्या होगा?. उचियारड़ा ने कहा कि 'मेरे पास बिजली का ट्रांसफार्मर है, लेकिन करंट आप लोग ही दे सकते हैं. अगर आप लोगों ने वोटों का करंट दे दिया तो मैं बात दूंगा कि काम कैसे होते हैं? हर तरफ प्रकाश कर दूंगा.'
शेखावत को निराले अंदाज में घेरा: उचियारड़ा पहले दिन से ही केंद्रीय मंत्री शेखावत पर काम नहीं करने के आरोपों की लाइन पर चल रहे हैं. यही आरोप सुलह होने से पहले विधायक बाबूसिंह राठौड़ लगाया करते थे. करणसिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने (शेखावत) दस साल में कुछ नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि आदमी की नीयत ठीक होती है तो सब होता है. भगवान भी मदद करता है. यह बात में हर जगह पूछ रहा हूं, लेकिन कहीं पर एक भी सरपंच ने नहीं बताया कि उनके यहां कोई काम 'शेखावतजी' के मार्फत हुआ है. जनता के काम के लिए इनके पास फुर्सत तक नहीं है.
यह भी पढ़ें : 'कांग्रेस की नाव में छेद नहीं डूबता जहाज है, जिसमें कोई बैठना नहीं चाहता' : CM भजनलाल शर्मा
चुनाव तो मेरे और उनके बीच में ही है: उचियारड़ा ने कहा कि "आज कल शेखावतजी कह रहे हैं कि यह चुनाव उनके व मेरे बीच नहीं हैं. चुनाव राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि चुनाव तो मेरे और उनके ही बीच में है. वो बार बार मोदीजी का नाम लेते हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि जनता के दूल्हा तो शेखावतजी है, उनके काम पर जनता वोट करेगी. उन्होंने जो करवाया है उस पर ही बात होगी."