हरिद्वार: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रत्याशी पूरे दमखम से प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट पर जहां कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत मैदान में उतरे हैं तो उनके प्रचार प्रसार में खुद हरीश रावत डटे हैं. जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का कहना है कि जनता की सेवा के लिए दो बैलों की जोड़ी उतरी हुई है, जो हर वक्त उनकी सेवा में हाजिर होंगे. वहीं, बीजेपी की ओर से कई सेलिब्रिटीज को टिकट दिए जाने पर हरीश रावत ने निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी ने ग्लैमर के लिए सेलिब्रिटीज को चुनाव में उतारकर संसदीय लोकतंत्र का उपहास उड़ाया है.
हरिद्वार के शिवालिक नगर में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे कांग्रेस नेता हरीश रावत और उनके बेटे वीरेंद्र रावत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि हरिद्वार की सेवा के लिए कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया है. अब जनता को तय करना होगा कि वो भ्रष्टाचार और महंगाई वाली सरकार चाहती है या फिर हरिद्वार में सेवा करने के लिए एक के साथ एक फ्री दो बैलों की जोड़ी को मौका देती है. वीरेंद्र रावत ने कहा कि हरिद्वार की जनता को कांग्रेस की ओर से काफी अच्छा पैकेज दिया गया है.
हरिद्वार लोकसभा सीट पर होगा बदलाव: वहीं, वीरेंद्र रावत ने कहा कि जिस तरह का हरिद्वार की जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है, उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता बदलाव चाहती है. जहां-जहां उन्होंने जनसभाएं या फिर रोड शो किया, वहां-वहां जनता की भावनाएं बदलाव चाहती है. उन्हें विश्वास है कि इस बार हरिद्वार की सीट पर बदलाव होगा और जनता उन्हें चुनकर फिर से संसद भेजेगी.
वीरेंद्र रावत का दावा है कि हरिद्वार सीट पर कांग्रेस की बड़ी जीत होगी और उनके पिता हरीश रावत की ओर से किए गए कामों पर जनता अपना वोट उनके पक्ष में डालेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज भी अगर वो अपने पिता की उपलब्धियों को गिनाने लगे तो सुबह से शाम हो जाएगी, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास गिनाने के लिए कोई भी उपलब्धि नहीं है. उन्होंने हरिद्वार के लिए आज तक कोई काम नहीं किया है. यह भी जनता भली भांति जानती है.
सेलिब्रिटीज को टिकट देने पर बरसे हरीश रावत: वहीं, हरीश रावत ने कहा कि सेलिब्रिटीज जनता की सेवा के लिए नहीं, बल्कि अपने ग्लैमर दिखाने के लिए चुनाव में आते हैं और चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते हैं. इससे न तो जनता को कोई लाभ होता है न ही वो जनता की समस्या सुनते हैं. इसलिए इस लोकसभा चुनाव में इन सेलिब्रिटीज को चुनाव में लाकर बीजेपी ने लोकतंत्र का उपहास उड़ाया है.
ये भी पढ़ें-