रायपुर : राजधानी रायपुर स्थित सरस्वती कन्या शाला मतदान केंद्र में आज काफी हंगामेदारी स्थिति देखने को मिली. यहां कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए. विकास उपाध्याय का आरोप था कि बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ के अंदर भाजपा की पर्चियां पहुंचा रहे थे. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा नेता बलपूर्वक स्कूल प्रबंधन से नींबू पानी, शरबत बांटवा रहे हैं.
"रायपुर में निष्पक्ष मतदान नहीं हो रहा": कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा, "रायपुर में निष्पक्ष मतदान नहीं हो रहा है. कलेक्टर को पहले ही शिकायत की गई थी, 2 दिन से हम लगातार बता रहे हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज भी मतदान केंद्र के अंदर तक भाजपा की पर्ची जा रही है. रायपुर में भाजपा के उम्मीदवार मंत्री हैं और यही कारण है कि मंत्री के इशारे पर यह सब किया जा रहा है."
निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल: इस बीच विकास उपाध्याय ने निर्वाचन आयोग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाया है. कांग्रेस नेता महेंद्र छाबड़ा ने भी भाजपा पर मतदान केंद्र के अंदर पर्ची बांटने और प्रचार करने सहित कई आरोप लगाए हैं.
"कांग्रेस लोग को मतदाताओं को वोट करने से रोक रहे": भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने कहा, "कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय अपनी हार देख रहे हैं, इसलिए वे इस तरह की नौटंकी कर रहे हैं. यदि किसी तरह की आपत्ति है, तो वह इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कर सकते हैं. इस तरह से प्रदर्शन कर लोगों को परेशान कर रहे हैं." इस प्रदर्शन की वजह से मतदान प्रभावित होने के सवाल पर उपासने ने कहा, "कांग्रेस लोग को मतदाताओं को वोट करने से रोक रहे हैं, जबकि भाजपा के लोग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचा रहे हैं."
मतदान केंद्र के बाहर इस वाकये को लेकर काफी देर तक विवाद चलता रहा और विकास उपाध्याय सड़क पर धरने पर बैठे रहे. प्रदर्शन को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आसपास के रास्ते को डाइवर्ट कर दिया गया है. जिसके बाद रायपुर कलेक्टर से टेलिफोनिक चर्चा के बाद कांग्रेस ने प्रदर्शन खत्म कर दिया.