ETV Bharat / state

बाड़मेर में हो गया खेला, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल चल रहे हैं आगे, बीजेपी के कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर - loksabha election counting 2024 - LOKSABHA ELECTION COUNTING 2024

देश की हॉट सीट में से शुमार बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल शुरू से ही आगे चल रहे हैं. उन्होंने मतणना केन्द्र पर मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि उनकी एक तरफा जीत हो रही है. उन्होंने कहा कि थार में किसी भी कीमत पर भाईचारा बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा.

loksabha election counting 2024
कांग्रेस प्रत्याशी का एक तरफा जीत का दावा (photo etv bharat barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 3:31 PM IST

मतगणना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी (video etv bharat barmer)

बाड़मेर. देश की चर्चित बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा सीट को लेकर दिनभर गहमा गहमी रही. यहां पीजी कॉलेज में मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. शुरुआत में पोस्ट बैलेट की गणना शुरू की गई. इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू की गई. मतगणना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल आश्वस्त नजर आए. उन्होंने दावा किया कि वे एक तरफा जीत रहे हैं.

बेनीवाल पहले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के आवास पर पहुंचे और उनसे जीत का आशीर्वाद लिया. मतगणना स्थल पर मीडिया से बातचीत में उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि वे एक तरफा और भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं. एक सवाल के जवाब में कहा कि टक्कर किसी से नहीं है.बेनीवाल ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि थार का आपसी भाईचारा कायम रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखें.

पढ़ें: राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान में कांटे की टक्कर, यहां जानें पल-पल का अपडेट

बता दें कि जैसलमेर लोकसभा सीट त्रिकोणीय मुकाबले के चलते पूरे देश में चर्चित बनी हुई थी. यहां से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों की बात करें तो उम्मेदाराम बेनीवाल सुबह से बढ़त बनाये हुए हैं, जबकि भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.

मतगणना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी (video etv bharat barmer)

बाड़मेर. देश की चर्चित बाड़मेर - जैसलमेर लोकसभा सीट को लेकर दिनभर गहमा गहमी रही. यहां पीजी कॉलेज में मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. शुरुआत में पोस्ट बैलेट की गणना शुरू की गई. इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू की गई. मतगणना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल आश्वस्त नजर आए. उन्होंने दावा किया कि वे एक तरफा जीत रहे हैं.

बेनीवाल पहले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के आवास पर पहुंचे और उनसे जीत का आशीर्वाद लिया. मतगणना स्थल पर मीडिया से बातचीत में उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि वे एक तरफा और भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं. एक सवाल के जवाब में कहा कि टक्कर किसी से नहीं है.बेनीवाल ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि थार का आपसी भाईचारा कायम रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखें.

पढ़ें: राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान में कांटे की टक्कर, यहां जानें पल-पल का अपडेट

बता दें कि जैसलमेर लोकसभा सीट त्रिकोणीय मुकाबले के चलते पूरे देश में चर्चित बनी हुई थी. यहां से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों की बात करें तो उम्मेदाराम बेनीवाल सुबह से बढ़त बनाये हुए हैं, जबकि भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.

Last Updated : Jun 4, 2024, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.