रुद्रपुर: नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अपना नॉमिनेशन यानी नामांकन करा लिया है. नामांकन से पहले प्रकाश जोशी ने गाबा चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्होंने अपना नामांकन कराया. प्रकाश जोशी के नामांकन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के चार कांग्रेसी विधायक भी शामिल हुए. वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है, उन्हें विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण के तहत आज यानी 27 मार्च नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने आज नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन कराया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, जसपुर विधायक आदेश चौहान और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश मौजूद रहे. जहां उन्होंने एक सुर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के जीत का दंभ भरा.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इस बार बदलाव का माहौल दिख रहा है. केंद्र सरकार का काम निराशाजनक रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने साल 2014 और 2019 में जो वादा किया था, वो अधूरा है. महंगाई, भ्रष्टाचार, पलायन, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था ये सभी बड़े मुद्दे हैं, लेकिन ये सब मुद्दे अब गायब हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के जल, जंगल, जमीन को आज भ्रष्टाचार का स्वरूप देते हुए एक गठजोड़ बना दिया गया है.
उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई है. दलित बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है. साथ ही दलितों का उत्पीड़न हो रहा है. नौजवानों के रोजगार के साथ खिलवाड़ हो रहा है. यूकेएसएसएससी जैसी संस्था में भी भ्रष्टाचार की जड़े गहरी हो चुकी है. नतीजन, अब जनता बदलाव चाहती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का लक्ष्य एक है. जनता खुद निर्णय लेगी और बीजेपी को जवाब देगी.
ये भी पढ़ें-