दौसा. लोकसभा सीट दौसा से कांग्रेस की जीत के बाद बीजेपी खेमे से ज्यादा किरोड़ी समर्थकों में निराशा देखने को मिल रही है. हालांकि, अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी मीणा की जीत की औपचारिक घोषणा होना बाकी है, लेकिन वे अंतिम चरण में दो लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे थे. अपनी जीत के बाद मुरारी मीणा ने कहा कि दौसा में प्रधानमंत्री खुद प्रचार करने आए थे. तब भी भाजपा यहां से हार गई, अब उन्हें नैतिक आधार पर पीएम पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए.
इस बीच कांग्रेस की जीत के साथ ही कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने अपने x अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने अपने पुरानी बात पर अड़िग रहने का संकेत दिया है, जिसमें कहा था कि दौसा सहित पूर्वी राजस्थान में भाजपा एक भी सीट हारी तो वे मंत्री पद से त्यागपत्र दे देंगे.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव परिणाम पर बोलीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी, राजस्थान के नतीजों की करेंगे समीक्षा
किरोड़ीलाल ने अपने एक्स पर लिखा,'रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर बचन न जाई.' ऐसे में जल्द ही डॉक्टर किरोड़ी के मंत्री पद से इस्तीफा देने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भी x पर पोस्ट किया गया है. इसमें पीसीसी की ओर से लिखा गया है कि किरोड़ीलाल मीना के इस्तीफे का इंतजार रहेगा.
दौसा में मोदी के रोड शो को जनता ने नकारा: चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीना मतगणना केंद्र पहुंचे. उन्होंने वहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि दौसा राजेश पायलेट परिवार की कर्म भूमि रही है. ऐसे में आज हमने उनकी कर्मभूमि पर जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौसा में रोड शो किया था, लेकिन वह भी काम नहीं आया. अब कांग्रेस की जीत से ये साबित हो गया है कि जनता ने दौसा में मोदी के रोड शो को नकार दिया है. डॉक्टर किरोड़ीलाल के त्यागपत्र के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका निजी फैसला है. इस पर कोई बात नहीं करुंगा.
प्रधानमंत्री इस्तीफा दें: मुरारी मीणा ने कहा कि जिस क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए और वह सीट भाजपा 2 लाख वोटों से अधिक के अंतर से हार जाए, ऐसे में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे राजस्थान में 8 से ज्यादा सीटें जीतने की बात पहले ही कह चुके थे. उन्होंने दावा किया कि आगामी समय में दौसा से विधानसभा सीट भी हम भारी बहुमत से जीतेंगे.दौसा में भाजपा के नेता 15 साल से जनता को बेवकूफ बनाकर जीतते रहे, लेकिन अब फिर से दौसा में कांग्रेस बहुमत के साथ आई है. हम फिर से दौसा का नाम पूरे देश में बढ़ाएंगे. दौसा की जनता को पानी की समस्या से एक से डेढ़ साल में निजात दिलाएंगे. मुरारी मीणा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को दौसा की जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए काम करना चाहिए.