बेतिया: बिहार की पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी ने शनिवार 4 मई को नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि बेतिया में कोई लड़ाई नहीं है. इस बार बीजेपी की यहां पर करारी हार होगी. यहां के बीजेपी प्रत्याशी मुझे देखकर भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद अनुकंपा पर हैं. बता दें कि बेतिया से बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल के पिता मदन जायसवाल सांसद रह चुके हैं.
"बेतिया में कोई लड़ाई नहीं है. मुझे देखकर एनडीए के प्रत्याशी भाग रहे हैं. वह जान चुके हैं कि इस बार उनकी हार होगी. वह अपने पिता की सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका अपना अस्तित्व नहीं है. बेतिया की जनता ने इस बार मन बना लिया है, वह बदलाव चाहती है."- मदन मोहन तिवारी, कांग्रेस प्रत्याशी
![कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-05-2024/040524-bh-bet-nomenetion-congress-candidate-byte-video-photo-bh10058_04052024161359_0405f_1714819439_964.jpg)
रमना मैदान में महागठबंधन की सभाः बेतिया के रमना मैदान में महागठबंधन की जनसभा आयोजित की गयी. जिसमें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मदन मोहन झा समेत महागठबंधन के कई नेता भी मौजूद रहे. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि पूरे देश में बदलाव की राजनीति चल रही है. इस बार पूरे देश में भाजपा की करारी हार होगी. पश्चिमी चंपारण की बेतिया लोकसभा सीट से एनडीए की प्रत्याशी की करारी हार होगी. कांग्रेस के उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे.
![कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-05-2024/040524-bh-bet-nomenetion-congress-candidate-byte-video-photo-bh10058_04052024161359_0405f_1714819439_159.jpg)
जायसवाल परिवार की परंपरागत सीट : बेतिया सीट को वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी संजय प्रसाद जायसवाल के परिवार की परंपरागत सीट कही जाती है. लगातार तीन चुनावों से जीत का परचम लहरा रहे संजय जायसवाल के पिता मदन प्रसाद जायसवाल ने भी इस सीट पर 1996, 1998 और 1999 लोकसभा चुनाव में लगातार जीत हासिल की थी. 2004 में आरजेडी के रघुनाथ झा, बीजेपी के किले में सेंध लगाने में कामयाब रहे लेकिन 2009 में फिर बाजी पलट गयी. संजय जायसवाल ने इस सीट पर सफलता हासिल की और तब से वो लगातार इस सीट से जीत रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः बेतिया के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ेंः 'इस बार NDA 400 पार', बेतिया लोकसभा से जीत का चौका लगाने को तैयार बीजेपी के संजय जायसवाल का दावा - Lok Sabha Election 2024