ETV Bharat / state

मसूरी में जोत सिंह गुनसोला ने किया चुनाव प्रचार, जुटाया जनसमर्थन - Congress campaign in Mussoorie - CONGRESS CAMPAIGN IN MUSSOORIE

Congress Candidate Jot Singh Gunsola, Congress election campaign in Mussoorie मसूरी में कांग्रेस कैंडिडेट जोत सिंह गुनसोला ने प्रचार किया. इस दौरान मंत्री प्रसाद नैथानी भी उनके साथ मौजूद रहे.

Etv Bharat
मसूरी में जोत सिंह गुनसोला ने किया चुनाव प्रचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 7, 2024, 7:32 PM IST

मसूरी: टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला का मसूरी पहुंचने पर कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जोत सिंह गुनसोला, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के पक्ष में जमकर नारेबाजी की. मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पार्किंग में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के द्वारा जनसभा का आयोजन किया. जिसमें भाजपा छोड़कर आये कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली.

इस दौरान टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला, पूर्व मसूरी पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल और पूर्व कैबिनेट मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा 2024 कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का है. उन्होंने कहा देश की जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है. जनता को जुमलेबाज सरकार के बारे में सब कुछ साफ हो गया है. उन्होंने कहा देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है.

उन्होंने कहा भाजपा के शासन में प्रदेश और देश में जिस तरह के हालत हैं, उसका जवाब लोग चुनाव में देंगे. महंगाई से हर वर्ग के लोग त्रस्त हैं. बेरोजगार नौजवान रोजगार के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. अंकिता हत्याकांड में परिजनों को न्याय नहीं मिल रहा है. उन्होने कहा जब कार्यकर्ता और जनता एक हो जाए तो टिहरी से राज परिवार का तिलिस्म टूटना स्वाभाविक है. टिहरी क्षेत्र में पिछले 10 सालों में कोई नया विकास नहीं हुआ, जिससे क्षेत्र के लोगों ने परिवर्तन का मन बनाया है.

पढे़ं- टिहरी लोकसभा सीट कैंडिडेट्स की पॉलिटिकल KYC, एक क्लिक में जानें प्रत्याशियों का 'बहीखाता'

मसूरी: टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला का मसूरी पहुंचने पर कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जोत सिंह गुनसोला, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के पक्ष में जमकर नारेबाजी की. मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पार्किंग में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के द्वारा जनसभा का आयोजन किया. जिसमें भाजपा छोड़कर आये कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली.

इस दौरान टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला, पूर्व मसूरी पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल और पूर्व कैबिनेट मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा 2024 कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का है. उन्होंने कहा देश की जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है. जनता को जुमलेबाज सरकार के बारे में सब कुछ साफ हो गया है. उन्होंने कहा देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है.

उन्होंने कहा भाजपा के शासन में प्रदेश और देश में जिस तरह के हालत हैं, उसका जवाब लोग चुनाव में देंगे. महंगाई से हर वर्ग के लोग त्रस्त हैं. बेरोजगार नौजवान रोजगार के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. अंकिता हत्याकांड में परिजनों को न्याय नहीं मिल रहा है. उन्होने कहा जब कार्यकर्ता और जनता एक हो जाए तो टिहरी से राज परिवार का तिलिस्म टूटना स्वाभाविक है. टिहरी क्षेत्र में पिछले 10 सालों में कोई नया विकास नहीं हुआ, जिससे क्षेत्र के लोगों ने परिवर्तन का मन बनाया है.

पढे़ं- टिहरी लोकसभा सीट कैंडिडेट्स की पॉलिटिकल KYC, एक क्लिक में जानें प्रत्याशियों का 'बहीखाता'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.