नालागढ़: विधानसभा उपचुनाव के दौरान नालागढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने मतदान किया. हरदीप सिंह बावा अपनी पत्नी के साथ ढाणा गांव में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने सभी बूथों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान हरजीत सिंह बावा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते भी नजर आए.
पत्रकारों से अपनी जात का दावा करते हुए हरदीप बावा ने कहा कि इस बार नालागढ़ की जनता ऐसे व्यक्ति को चुनेगी जो उनके साथ हर कदम पर खड़ा रहा है. बीजेपी के उम्मीदवार ने निर्दलीय रहते हुए भाजपा की मंडी में अपनी बोली लगाई और वहां पर बिक गए, लेकिन इसका जवाब जनता उन्हें जरूर देने वाली है. विकास के मुद्दों पर यह चुनाव लड़ा जा रहा है. नालागढ़ के विकास के लिए वो काम करेंगे. हरदीप बावा ने बीजेपी उम्मीदवार और उनके समर्थकों पर वोट के लिए लोगों में पैसे बांटने का आरोप लगाया है. जनता पैसे तो लेगी, लेकिन वोट बीजेपी को नहीं देगी.
2022 में बावा को मिली थी हार
गौरतलब है कि नालागढ़ में कुल पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप बावा और बीजेपी उम्मीदवार केएल ठाकुर के बीच ही माना जा रहा है. केएल ठाकुर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते थे. उस दौरान उन्होंने हरदीप बावा और बीजेपी उम्मीदवार लखविंदर राणा को हराया था. फरवरी 2024 में राज्यसभा चुनाव में केएल ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया था और मार्च में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. अब वो बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.
13 जुलाई को आएंगे नतीजे
वहीं, नालागढ़ में सुबह 11 बजे तक 34.63 प्रतिशत मतदान हो चुका है. आज शाम मतदान समाप्त होने के बाद देहरा, हमीपुर और नालागढ़ के नतीजे एक साथ 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नजरें टिकी हैं.