ETV Bharat / state

गोदियाल का बीजेपी पर निशाना, बोले- उत्तराखंड में ताश के पत्तों की तरह फेंटे गए सीएम, तीरथ का किसने काटा टिकट वो भी बताया - Ganesh Godiyal on Tirath Rawat

LOK SABHA ELECTION 2024 लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार अपने अंतिम चरण में है. 19 अप्रैल को उत्तराखंड में प्रथम चरण में मतदान किए जाएंगे. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 11, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 4:46 PM IST

पौड़ी में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल.

श्रीनगरः पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक में गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने जनसंपर्क किया. गणेश गोदियाल ने जनता से वोटों की अपील की और चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उन्होंने तीरथ सिंह रावत के लिए बड़ा बयान दिया.

लोकसभा चुनाव में तीरथ सिंह रावत के टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'वे एक सज्जन व्यक्ति हैं, गौ पुरुष हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनका टिकट क्यों काटा है, ये समझ से परे है. मैंने ये सुना है कि इससे पहले, जो भाजपा के अभी प्रत्याशी हैं यहां से, उन्होंने ही यहां मुख्यमंत्री ताश के पत्तों के तरह फेंटे. तो लगता है कि टिकट काटने के पीछे भी इनका ही रोल होगा, ऐसा मुझे प्रतीत होता है. लेकिन निश्ति रूप में वो मेरे राजनीति प्रतिद्वंदी हैं. लेकिन ये भी साफ है कि वो सज्जन और गौ पुरुष व्यक्ति हैं.

वहीं, गणेश गोदियाल ने कोट ब्लॉक की हलधर महिला कौशल्या देवी को अपना स्टार प्रचारक बनाया. उन्होंने कौशल्या देवी से मुलाकात की और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. गोदियाल ने कहा कि दिल्ली के स्टार प्रचारकों से लाख बढ़िया हमारी गांव की ऐसी महिलाएं हमारी स्टार प्रचारक हैं, जो 15-15 परिवारों का हल खुद लगाती है. ये महिलाएं अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का काम कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि मेरे स्टार प्रचारक ऐसे लोग हैं जिनकी पहचान तो बहुत है. मगर उनकों सरकारों की नाकामियों के बाद नाम नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से ऐसी ग्रामीण महिलाएं उनके स्टार प्रचारक हैं जो अपनी मेहनत के दम पर अपने परिवार का पालन पोषण करने में लगी हुई हैं. लोकसभा चुनाव में कौशल्या देवी जैसी अन्य महिलाएं भी उनका स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार-प्रसार करेंगी.

गौरतलब है कि 2021 में भाजपा सरकार ने तीन मुख्यमंत्री बदले थे. 2017 में त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम बनाने के बाद 2021 में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तीरथ सिंह रावत को बैठाया गया. लेकिन 100 दिन के अंदर ही तीरथ सिंह रावत को भी हटाकर पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री पद सौंपा गया.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी प्रत्याशी पर बरसे प्रीतम सिंह और जोत सिंह गुनसोला, कहा- उनका होना ना के बराबर

पौड़ी में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल.

श्रीनगरः पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक में गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने जनसंपर्क किया. गणेश गोदियाल ने जनता से वोटों की अपील की और चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उन्होंने तीरथ सिंह रावत के लिए बड़ा बयान दिया.

लोकसभा चुनाव में तीरथ सिंह रावत के टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'वे एक सज्जन व्यक्ति हैं, गौ पुरुष हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनका टिकट क्यों काटा है, ये समझ से परे है. मैंने ये सुना है कि इससे पहले, जो भाजपा के अभी प्रत्याशी हैं यहां से, उन्होंने ही यहां मुख्यमंत्री ताश के पत्तों के तरह फेंटे. तो लगता है कि टिकट काटने के पीछे भी इनका ही रोल होगा, ऐसा मुझे प्रतीत होता है. लेकिन निश्ति रूप में वो मेरे राजनीति प्रतिद्वंदी हैं. लेकिन ये भी साफ है कि वो सज्जन और गौ पुरुष व्यक्ति हैं.

वहीं, गणेश गोदियाल ने कोट ब्लॉक की हलधर महिला कौशल्या देवी को अपना स्टार प्रचारक बनाया. उन्होंने कौशल्या देवी से मुलाकात की और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. गोदियाल ने कहा कि दिल्ली के स्टार प्रचारकों से लाख बढ़िया हमारी गांव की ऐसी महिलाएं हमारी स्टार प्रचारक हैं, जो 15-15 परिवारों का हल खुद लगाती है. ये महिलाएं अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का काम कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि मेरे स्टार प्रचारक ऐसे लोग हैं जिनकी पहचान तो बहुत है. मगर उनकों सरकारों की नाकामियों के बाद नाम नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से ऐसी ग्रामीण महिलाएं उनके स्टार प्रचारक हैं जो अपनी मेहनत के दम पर अपने परिवार का पालन पोषण करने में लगी हुई हैं. लोकसभा चुनाव में कौशल्या देवी जैसी अन्य महिलाएं भी उनका स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार-प्रसार करेंगी.

गौरतलब है कि 2021 में भाजपा सरकार ने तीन मुख्यमंत्री बदले थे. 2017 में त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम बनाने के बाद 2021 में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तीरथ सिंह रावत को बैठाया गया. लेकिन 100 दिन के अंदर ही तीरथ सिंह रावत को भी हटाकर पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री पद सौंपा गया.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी प्रत्याशी पर बरसे प्रीतम सिंह और जोत सिंह गुनसोला, कहा- उनका होना ना के बराबर

Last Updated : Apr 11, 2024, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.