ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने BJP पर साधा निशाना, कहा-लोस चुनाव में जनता सिखाएगी सबक - Lok sabha election 2024

Lok Sabha Election 2024 गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल रुद्रप्रयाग पहुंचे. इसी बीच उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जनता लोकसभा चुनाव में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 9:44 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 10:42 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने BJP पर साधा निशाना

रुद्रप्रयाग: गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद गणेश गोदियाल रुद्रप्रयाग पहुंचे और कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पार्टी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की. इसी बीच गणेश गोदियाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में बेरोजगारी की महामारी है. जब-जब पहाड़ पर विपदा आई हैं, तब भाजपा की सरकार ने कभी भी जनता का साथ नहीं दिया है.

गणेश गोदियाल ने भाजपा पर साधा निशाना: कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा ने जनता के विकास के लिए कई दावे तो किए, लेकिन वो दावे धरातल पर नहीं उतरे हैं. पिछले दस वर्षों से गढ़वाल सांसद संसद में मौन साधे हैं. जिस व्यक्ति को अब प्रत्याशी बनाया गया है, जनता ने उन्हें आज तक देखा नहीं है. ऐसे में अब जनता समझ चुकी है और लोकसभा चुनाव में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में देश का विकास होने के बजाय विनाश हो रहा है.

सरकार बड़े-बड़े अरबपतियों की कठपुतली: गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसा जघन्य अपराध हुआ है, जिसे प्रदेश और केन्द्र सरकार आरोपियों को छिपाती रही और दोषियों को बचाती रही. सरकार बड़े-बड़े अरबपतियों की कठपुतली बनकर रह गई है. जनता की कही भी सुनवाई नहीं हो रही है. पढ़े-लिखे युवा घरों में बेरोजगार बैठे हैं. उन्होंने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड, बेरोजगारी और अग्निवीर भर्ती परीक्षा सहित तमाम अन्य मुद्दों को लेकर जनता के पास जाया जाएगा. पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, जनता उस भरोसे को कायम रखेगी.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने BJP पर साधा निशाना

रुद्रप्रयाग: गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद गणेश गोदियाल रुद्रप्रयाग पहुंचे और कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पार्टी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की. इसी बीच गणेश गोदियाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में बेरोजगारी की महामारी है. जब-जब पहाड़ पर विपदा आई हैं, तब भाजपा की सरकार ने कभी भी जनता का साथ नहीं दिया है.

गणेश गोदियाल ने भाजपा पर साधा निशाना: कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा ने जनता के विकास के लिए कई दावे तो किए, लेकिन वो दावे धरातल पर नहीं उतरे हैं. पिछले दस वर्षों से गढ़वाल सांसद संसद में मौन साधे हैं. जिस व्यक्ति को अब प्रत्याशी बनाया गया है, जनता ने उन्हें आज तक देखा नहीं है. ऐसे में अब जनता समझ चुकी है और लोकसभा चुनाव में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में देश का विकास होने के बजाय विनाश हो रहा है.

सरकार बड़े-बड़े अरबपतियों की कठपुतली: गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसा जघन्य अपराध हुआ है, जिसे प्रदेश और केन्द्र सरकार आरोपियों को छिपाती रही और दोषियों को बचाती रही. सरकार बड़े-बड़े अरबपतियों की कठपुतली बनकर रह गई है. जनता की कही भी सुनवाई नहीं हो रही है. पढ़े-लिखे युवा घरों में बेरोजगार बैठे हैं. उन्होंने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड, बेरोजगारी और अग्निवीर भर्ती परीक्षा सहित तमाम अन्य मुद्दों को लेकर जनता के पास जाया जाएगा. पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, जनता उस भरोसे को कायम रखेगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 16, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.