ETV Bharat / state

Jharkhand Election Results 2024: कोलेबिरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी ने लगाई हैट्रिक, बेरमो से कुमार जयमंगल निर्वाचित - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION RESULTS

कोलेबिरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. जीत के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी बताई.

Naman Viksal Kongadi
कोलेबिरा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 10:38 PM IST

सिमडेगा: जिले की सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है. कोलेबिरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी ने 36418 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.

जनता को दिया जीत का श्रेय

जीत के बाद कोलेबिरा से नवनिर्वाचित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जनता ने विश्वास कर तीसरी बार मुझे जिम्मेदारी सौंपी है. इसलिए यह जीत मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने क्षेत्र की जनता को अपनी जीत के श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि अब लोग शिक्षित और जागरूक हो चुके हैं. लोभ-लालच में नहीं आकर जनता सच्चाई के साथ खड़ी रही और सच के पक्ष में अपना वोट किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने वोट की ताकत से हर बुरी चीजें का जवाब दिया है और संदेश दिया है कि राजनीति काम के आधार पर और साफ-सुथरी होनी चाहिए.

जीत के बाद बयान देते कोलेबिरा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान भाजपा ने झूठ के बल पर भ्रम फैलाने की कोशिश की थी, लेकिन जनता ने वोट के चोट से सबक सीखा दिया. उन्होंने कहा कि जो भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटेंगे, तो जनता इसी तरह जवाब देगी. नमन विक्सल कोंगाड़ी ने जीत के बाद अपनी प्राथमिकताएं बतायी. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि क्षेत्र में रोजगार का सृजन हो. साथ ही पलायन रोकने के लिए भी पहल करूंगा.

वहीं जीत से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर ढोल-नगाड़े बजाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता झूमते और नाचते नजर आए. कांग्रेसियों में काफी उत्साह नजर आया.

Naman Viksal Kongadi
सिमडेगा में जश्न मनाते कांग्रेस कार्यकर्ता. (फोटो-ईटीवी भारत)

बेरमो विधानसभा से कुमार जय मंगल विजयी

वहीं बोकारो के बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो को 29375 मतों से हराया है. जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जीत बेरमो की जनता की जीत है. यह जीत विकास की जीत है और सरकार के काम की जीत है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा किए गए कार्यों को मैं आगे बढ़ा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने काफी मेहनत की थी. जनता के लिए योजनाएं बनाकर उसे धरातल पर उतारा. उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य करेगा उसकी जीत होगी.

उन्होंने आगे कहा कि झारखंड राज्य में पहली बार कोई सरकार दूसरी बार लगातार सत्ता में आ रही है. सबसे खास बात यह है कि इस बार खरमास में सरकार नहीं बन रही है. वहीं कुमार जय मंगल सिंह के भाई कुमार गौरव ने कहा कि उनके पिता के आदर्शों का पालन करते हुए उनका भाई लगातार क्षेत्र में विकास का कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत हुई है और उन्हें आशा है कि उनका भाई क्षेत्र में अच्छा कार्य कर इस जीत के रिकॉर्ड को फिर से नया रिकॉर्ड में बदलेंगे.

ये भी पढ़ें-

आलोक चौसरिया ने लगाई हैट्रिक, कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप हुई है चीटिंग, जाएंगे कोर्ट

जामताड़ा सीट से इरफान अंसारी ने लगाई जीत की हैट्रिक, पुत्र ने कहा- पिता नहीं जनता जीती है

Jharkhand Election Results 2024: कोडरमा से नीरा यादव ने जीत की लगाई हैट्रिक, कहा- अधूरे विकास कार्य को पूरा करना होगी प्राथमिकता

सिमडेगा: जिले की सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है. कोलेबिरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी ने 36418 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.

जनता को दिया जीत का श्रेय

जीत के बाद कोलेबिरा से नवनिर्वाचित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जनता ने विश्वास कर तीसरी बार मुझे जिम्मेदारी सौंपी है. इसलिए यह जीत मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने क्षेत्र की जनता को अपनी जीत के श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि अब लोग शिक्षित और जागरूक हो चुके हैं. लोभ-लालच में नहीं आकर जनता सच्चाई के साथ खड़ी रही और सच के पक्ष में अपना वोट किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने वोट की ताकत से हर बुरी चीजें का जवाब दिया है और संदेश दिया है कि राजनीति काम के आधार पर और साफ-सुथरी होनी चाहिए.

जीत के बाद बयान देते कोलेबिरा विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान भाजपा ने झूठ के बल पर भ्रम फैलाने की कोशिश की थी, लेकिन जनता ने वोट के चोट से सबक सीखा दिया. उन्होंने कहा कि जो भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटेंगे, तो जनता इसी तरह जवाब देगी. नमन विक्सल कोंगाड़ी ने जीत के बाद अपनी प्राथमिकताएं बतायी. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि क्षेत्र में रोजगार का सृजन हो. साथ ही पलायन रोकने के लिए भी पहल करूंगा.

वहीं जीत से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर ढोल-नगाड़े बजाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता झूमते और नाचते नजर आए. कांग्रेसियों में काफी उत्साह नजर आया.

Naman Viksal Kongadi
सिमडेगा में जश्न मनाते कांग्रेस कार्यकर्ता. (फोटो-ईटीवी भारत)

बेरमो विधानसभा से कुमार जय मंगल विजयी

वहीं बोकारो के बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो को 29375 मतों से हराया है. जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जीत बेरमो की जनता की जीत है. यह जीत विकास की जीत है और सरकार के काम की जीत है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा किए गए कार्यों को मैं आगे बढ़ा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने काफी मेहनत की थी. जनता के लिए योजनाएं बनाकर उसे धरातल पर उतारा. उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य करेगा उसकी जीत होगी.

उन्होंने आगे कहा कि झारखंड राज्य में पहली बार कोई सरकार दूसरी बार लगातार सत्ता में आ रही है. सबसे खास बात यह है कि इस बार खरमास में सरकार नहीं बन रही है. वहीं कुमार जय मंगल सिंह के भाई कुमार गौरव ने कहा कि उनके पिता के आदर्शों का पालन करते हुए उनका भाई लगातार क्षेत्र में विकास का कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत हुई है और उन्हें आशा है कि उनका भाई क्षेत्र में अच्छा कार्य कर इस जीत के रिकॉर्ड को फिर से नया रिकॉर्ड में बदलेंगे.

ये भी पढ़ें-

आलोक चौसरिया ने लगाई हैट्रिक, कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप हुई है चीटिंग, जाएंगे कोर्ट

जामताड़ा सीट से इरफान अंसारी ने लगाई जीत की हैट्रिक, पुत्र ने कहा- पिता नहीं जनता जीती है

Jharkhand Election Results 2024: कोडरमा से नीरा यादव ने जीत की लगाई हैट्रिक, कहा- अधूरे विकास कार्य को पूरा करना होगी प्राथमिकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.