पानीपत: हरियाणा प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगरिया तेज हो चुकी है. भाजपा पार्टी ने पहले लिस्ट जारी कर 67 प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. वहीं, कांग्रेस ने देर रात दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. इस लिस्ट में 27 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. इन्हीं विधायकों में पानीपत जिले की 2 विधानसभाओं पर कांग्रेस ने अपने दोनों मौजूदा विधायकों को फिर मौका दिया है. जिनमें समालखा से धर्म सिंह छौक्कर और इसराना से बलबीर वाल्मीकि शामिल है.
कौन है धर्म सिंह छौक्कर?: दरअसल, धर्म सिंह छौक्कर पुलिस अधिकारी थे वह 2007 में पुलिस की नौकरी छोड़ राजनीति में आए. आपको बता दे की धर्म सिंह छौक्कर के दो और भाई थे. एक थे इंदर सिंह छौक्कर जो हरियाणा पुलिस में कार्यरत थे. साल 2000 में वह पुलिस की नौकरी छोड़ इनेलो के कार्यकर्ता बने. फिर उन्होंने समालखा विधानसभा से राजनीति की शुरुआत की. इनेलो ने टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय ही चुनाव लड़े. इस दौरान वे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के संपर्क में आए. इंदर सिंह का निधन होने के बाद उनके भाई धर्म सिंह छौक्कर ने इंदर सिंह छोकर की जगह ले ली.
2008 में राजनीति में हुए शामिल: साल 2007 में इंदर सिंह छौक्कर की मौत के बाद साल 2008 में धर्म सिंह छौक्कर राजनीति में आए. पहली बार हजकां के टिकट पर कांग्रेस के उम्मीदवार संजय छौक्कर को हराकर विधायक बने. इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए. 2014 में धर्म सिंह छौक्कर ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र मचरोली से हार का सामना करना पड़ा. हारने के बाद भी 5 साल तक वे अपनी विधानसभा में एक्टिव रहे और 2019 के चुनाव में उन्हें 81898 वोट मिले और बीजेपी के प्रत्याशी शशिकांत कौशिक को 66956 वोट मिले. वह दूसरी बार विधायक बने.