ETV Bharat / state

कांग्रेस ने पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली को बताया फ्लॉप, स्कूल-कॉलेजों से भीड़ लाने का लगाया आरोप - CONGRESS REACTION ON PM MODI RALLY

CONGRESS REACTION ON PM MODI RALLY रुद्रपुर में हुई पीएम मोदी की रैली पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आ गई है. कांग्रेस ने रैली को फ्लॉप बताया है. जबकि कांग्रेस ने मोदी की रैली में स्कूल-कॉलेजों से बच्चों को भीड़ के तौर पर रैली में लाने का आरोप लगाया है.

photo-etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 2, 2024, 8:10 PM IST

कांग्रेस ने पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली को बताया फ्लॉप

रामनगर/हल्द्वानी: उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने फ्लॉप बताया है. उन्होंने कहा कि अगर रैली फ्लॉप नहीं होती तो भाजपा हल्द्वानी में यूपी के मुख्यमंत्री को बुलाने की तैयारी नहीं करती. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी के आने से भाजपा को इतना कॉन्फिडेंस है कि वह हारने वाली सीट जीतेगी तो सीएम योगी को हल्द्वानी नहीं बुलाते.

मंगलवार को प्रकाश जोशी ने कालाढूंगी विधानसभा में प्रचार किया. इस दौरान प्रकाश जोशी ने पीएम मोदी की रैली को फ्लॉप बताया. प्रकाश जोशी ने कहा कि आज पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली का परिणाम हमने देख लिया है, फ्लॉप रैली रही. उनके पास रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों से लोगों के बधाईयां को लेकर फोन आए. प्रकाश जोशी ने कहा कि अगर रैली फ्लॉप नहीं होती तो सुना है कि भाजपा हल्द्वानी में यूपी सीएम योगी की रैली नहीं कराती. लेकिन हल्द्वानी में भाजपा यूपी सीएम की रैली करा रही है.

कांग्रेस ने लगाया आरोप: कांग्रेस ने पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गणेश उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली में पहले की तुलना में इस बार भीड़ कम थी. यही नहीं, गणेश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि रुद्रपुर में भाजपा द्वारा चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जहां भीड़ जुटाने के लिए स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया. स्कूल-कॉलेजों से बच्चे बसों के जरिए रैली में बुलाए गए.

उन्होंने कहा कि भीड़ लाने के लिए स्कूलों की गाड़ियों का प्रयोग किया गया. यहां तक की सिडकुल की फैक्ट्री को भी बंद कर कार्यरत सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बुलाकर भीड़ जुटाना का काम किया गया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के दो सीटों को 'संजीवनी' दे गए पीएम मोदी, जनता बोली- ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा

कांग्रेस ने पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली को बताया फ्लॉप

रामनगर/हल्द्वानी: उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने फ्लॉप बताया है. उन्होंने कहा कि अगर रैली फ्लॉप नहीं होती तो भाजपा हल्द्वानी में यूपी के मुख्यमंत्री को बुलाने की तैयारी नहीं करती. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी के आने से भाजपा को इतना कॉन्फिडेंस है कि वह हारने वाली सीट जीतेगी तो सीएम योगी को हल्द्वानी नहीं बुलाते.

मंगलवार को प्रकाश जोशी ने कालाढूंगी विधानसभा में प्रचार किया. इस दौरान प्रकाश जोशी ने पीएम मोदी की रैली को फ्लॉप बताया. प्रकाश जोशी ने कहा कि आज पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली का परिणाम हमने देख लिया है, फ्लॉप रैली रही. उनके पास रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों से लोगों के बधाईयां को लेकर फोन आए. प्रकाश जोशी ने कहा कि अगर रैली फ्लॉप नहीं होती तो सुना है कि भाजपा हल्द्वानी में यूपी सीएम योगी की रैली नहीं कराती. लेकिन हल्द्वानी में भाजपा यूपी सीएम की रैली करा रही है.

कांग्रेस ने लगाया आरोप: कांग्रेस ने पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गणेश उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली में पहले की तुलना में इस बार भीड़ कम थी. यही नहीं, गणेश उपाध्याय ने आरोप लगाया कि रुद्रपुर में भाजपा द्वारा चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जहां भीड़ जुटाने के लिए स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया. स्कूल-कॉलेजों से बच्चे बसों के जरिए रैली में बुलाए गए.

उन्होंने कहा कि भीड़ लाने के लिए स्कूलों की गाड़ियों का प्रयोग किया गया. यहां तक की सिडकुल की फैक्ट्री को भी बंद कर कार्यरत सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बुलाकर भीड़ जुटाना का काम किया गया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के दो सीटों को 'संजीवनी' दे गए पीएम मोदी, जनता बोली- ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.