ETV Bharat / state

बलौदाबाजार हिंसा को कांग्रेस ने बताया सरकार की नाकामी, कहा-भगवान भरोसे है कानून व्यवस्था - Balodabazar violence

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 11, 2024, 4:12 PM IST

बलौदाबाजार हिंसा को लेकर सियासी पारा गर्माने लगा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार सरकार की खामियां गिनाने में जुट गए हैं. सरकार ओर से लगातार लोगों से ये अपील का जा रही है कि वो शांति बनाए रखें. हिंसा से किसी भी समस्या का हल नहीं निकलेगा.

Balodabazar violence failure of government
हिंसा को कांग्रेस ने बताया सरकार की नाकामी (ETV Bharat)

बलौदाबाजार: सोमवार को नाराज भीड़ ने कलेक्टर और एसपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया. नाराज लोगों की भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालात में काबू करने के दौरान 35 से ज्यादा पुलिस के जवान जख्मी हो गए. शासन की ओर से सीएम और गृहमंत्री दोनों ने शांति की अपील जारी है. सरकार ने कहा है कि कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं लें. हिंसा से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होनेवाला है. कांग्रेस की ओर से बलौदाबाजार हिंसा को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. भूपेश बघेल और दीपक बैज के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है.

हिंसा को कांग्रेस ने बताया सरकार की नाकामी (ETV Bharat)

कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को बताया फेल: कांग्रेस ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि ''राज्य सरकार की लापरवाही के चलते ये हालात बने. हिंसा से दूर रहने वाला समाज और अहिंसा के पुजारियों पर पुलिस का कहर क्यों टूटा इसका जवाब सरकार को देना चाहिए.'' भिलाई नगर से विधायक और कांग्रेस प्रवक्ता ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को फेल बताया. कांग्रेस ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील जारी की है. सोमवार को भी भूपेश बघेल और दीपक बैज ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

''हिंसा से किसी भी तरह का हल नहीं निकलेगा. हिंसा किसी भी तरह से समाधान नहीं निकलेगा. कानून व्यवस्था कायम रखने में अगर सरकार फेल रहती है तो सबसे पहले एसपी और कलेक्टर को हटाना चाहिए. अगर निर्दोषों पर किसी भी तरह की कार्रवाई होती है तो हम इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ खड़े होंगे. हम विपक्ष हैं हमें जनता की आवाज उठाने का अधिकार है.'' - देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

कांग्रेस का प्रशासन पर आरोप: देवेंद्र यादव ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि ''पुलिस ने जबरन निर्दोष भीड़ पर लाठी चार्ज किया. पुलिस के एक्शन से कई लोगों को चोटें आई. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया.'' देवेंद्र यादव ने कहा कि विपक्ष जनता की आवाज उठाता रहेगा.

बलौदाबाजार हिंसा पर सीएम हाउस में हाईलेवल मीटिंग, 200 गिरफ्तार, फॉरेंसिक की पहुंची टीम LIVE UPDATE - Balodabazar Violence
बलौदाबाजार में प्रदर्शन के बाद हिंसा, कलेक्ट्रट परिसर में 200 से ज्यादा गाड़ियां फूंकी, धारा 144 लागू - Balodabazar Violence
बारिश के लिए 5 से 7 दिनों का इंतजार, अभी ये है मौसम का हाल - Chhattisgarh weather update

बलौदाबाजार: सोमवार को नाराज भीड़ ने कलेक्टर और एसपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया. नाराज लोगों की भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालात में काबू करने के दौरान 35 से ज्यादा पुलिस के जवान जख्मी हो गए. शासन की ओर से सीएम और गृहमंत्री दोनों ने शांति की अपील जारी है. सरकार ने कहा है कि कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं लें. हिंसा से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होनेवाला है. कांग्रेस की ओर से बलौदाबाजार हिंसा को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. भूपेश बघेल और दीपक बैज के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है.

हिंसा को कांग्रेस ने बताया सरकार की नाकामी (ETV Bharat)

कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को बताया फेल: कांग्रेस ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि ''राज्य सरकार की लापरवाही के चलते ये हालात बने. हिंसा से दूर रहने वाला समाज और अहिंसा के पुजारियों पर पुलिस का कहर क्यों टूटा इसका जवाब सरकार को देना चाहिए.'' भिलाई नगर से विधायक और कांग्रेस प्रवक्ता ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को फेल बताया. कांग्रेस ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील जारी की है. सोमवार को भी भूपेश बघेल और दीपक बैज ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

''हिंसा से किसी भी तरह का हल नहीं निकलेगा. हिंसा किसी भी तरह से समाधान नहीं निकलेगा. कानून व्यवस्था कायम रखने में अगर सरकार फेल रहती है तो सबसे पहले एसपी और कलेक्टर को हटाना चाहिए. अगर निर्दोषों पर किसी भी तरह की कार्रवाई होती है तो हम इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ खड़े होंगे. हम विपक्ष हैं हमें जनता की आवाज उठाने का अधिकार है.'' - देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

कांग्रेस का प्रशासन पर आरोप: देवेंद्र यादव ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि ''पुलिस ने जबरन निर्दोष भीड़ पर लाठी चार्ज किया. पुलिस के एक्शन से कई लोगों को चोटें आई. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया.'' देवेंद्र यादव ने कहा कि विपक्ष जनता की आवाज उठाता रहेगा.

बलौदाबाजार हिंसा पर सीएम हाउस में हाईलेवल मीटिंग, 200 गिरफ्तार, फॉरेंसिक की पहुंची टीम LIVE UPDATE - Balodabazar Violence
बलौदाबाजार में प्रदर्शन के बाद हिंसा, कलेक्ट्रट परिसर में 200 से ज्यादा गाड़ियां फूंकी, धारा 144 लागू - Balodabazar Violence
बारिश के लिए 5 से 7 दिनों का इंतजार, अभी ये है मौसम का हाल - Chhattisgarh weather update
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.