बलौदाबाजार: सोमवार को नाराज भीड़ ने कलेक्टर और एसपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया. नाराज लोगों की भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालात में काबू करने के दौरान 35 से ज्यादा पुलिस के जवान जख्मी हो गए. शासन की ओर से सीएम और गृहमंत्री दोनों ने शांति की अपील जारी है. सरकार ने कहा है कि कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं लें. हिंसा से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होनेवाला है. कांग्रेस की ओर से बलौदाबाजार हिंसा को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. भूपेश बघेल और दीपक बैज के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है.
कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को बताया फेल: कांग्रेस ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि ''राज्य सरकार की लापरवाही के चलते ये हालात बने. हिंसा से दूर रहने वाला समाज और अहिंसा के पुजारियों पर पुलिस का कहर क्यों टूटा इसका जवाब सरकार को देना चाहिए.'' भिलाई नगर से विधायक और कांग्रेस प्रवक्ता ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को फेल बताया. कांग्रेस ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील जारी की है. सोमवार को भी भूपेश बघेल और दीपक बैज ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
''हिंसा से किसी भी तरह का हल नहीं निकलेगा. हिंसा किसी भी तरह से समाधान नहीं निकलेगा. कानून व्यवस्था कायम रखने में अगर सरकार फेल रहती है तो सबसे पहले एसपी और कलेक्टर को हटाना चाहिए. अगर निर्दोषों पर किसी भी तरह की कार्रवाई होती है तो हम इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ खड़े होंगे. हम विपक्ष हैं हमें जनता की आवाज उठाने का अधिकार है.'' - देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
कांग्रेस का प्रशासन पर आरोप: देवेंद्र यादव ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि ''पुलिस ने जबरन निर्दोष भीड़ पर लाठी चार्ज किया. पुलिस के एक्शन से कई लोगों को चोटें आई. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया.'' देवेंद्र यादव ने कहा कि विपक्ष जनता की आवाज उठाता रहेगा.