रतलाम। कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें नरेन्द्र मोदी सरकार पर रेलवे प्लेटफॉर्म के टिकटों का दाम 50 रुपये कर देने का आरोप लगाय गया है. डीआरएम रतलाम ने इस बात का खंडन करते हुए इंदौर प्लेटफॉर्म टिकट की फोटो पोस्ट की है और कहा है देश में किसी भी प्लेटफॉर्म के टिकट की कीमत 50 रुपये नहीं है.
कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया वीडियो
रविवार को कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा रेलवे को बर्बाद कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- 'नरेंद्र मोदी ने रेलवे को तबाह कर दिया'. वीडियो में सरकार द्वारा रेलवे का किराया बढ़ाने, प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपए करने, बुजुर्गों को ट्रेन में मिलने वाली रियायत खत्म करने के साथ सामान्य कोच में बढ़ती भीड़ का जिक्र किया गया है.
डीआरएम रतलान ने दिया करारा जवाब
कांग्रेस द्वारा वीडियो जारी होने के 3 घंटे बाद ही रतलाम डीआरएम के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से रविवार के दिन का इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट की फोटो पोस्ट की गई; जिसकी कीमत 10 रुपये दिख रही है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है 'देश में कहीं भी प्लैटफॉर्म टिकट रुपए 50 का नहीं है. इंदौर का आज का प्लैटफॉर्म टिकट'. नीचे इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट की फोटो है जिसमें टिकट का किराया 10 रुपये दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: |
यूजर्स ने किया ट्रोल
गौरतलब हो कि, कोरोना के समय रेलवे ने सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 50 रुपये तक कर दिया था. सोशल मीडिया यूजर्स कांग्रेस पर कोरोना के दौरान का प्लेटफॉर्म टिकट फोटो पोस्ट करने का आरोप लगा रहे हैं. यूजर्स इस बात को लेकर कांग्रेस को खूब ट्रोल भी कर रहे हैं.