ETV Bharat / state

काशी में कांग्रेस की बाइक रैली रद, अब यहां संविधान की शपथ लेंगे कांग्रेसी - congress bike rally in varanasi - CONGRESS BIKE RALLY IN VARANASI

काशी में कांग्रेस की बाइक रैली रद हो गई है. अब कांग्रेसी काशी में संविधान की शपथ लेंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

congress bike rally in varanasi
congress bike rally in varanasi (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 1:00 PM IST

वाराणसीः लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर अजय राय को मिले वोट प्रतिशत को लेकर आज कांग्रेस और वाराणसी में आभार यात्रा का आयोजन करने वाली थी, जहां पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय काशी की जनता का आभार प्रकट करते लेकिन अभी यात्रा रद्द कर दी गई है. यात्रा के स्थान पर शहर के कचहरी में बने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने संविधान की शपथ ली जाएगी. बता दे कि यह कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा, जिसमें इंडी गठबंधन के नेता मौजूद रहेंगे.

बताते चले कि इस बार वाराणसी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजय राय को डेढ़ लाख वोटो से हराया था. पीएम को 6 लाख 12970 वोट मिले थे, जबकि अजय राय को चार लाख 60,457 वोट मिले थे. बढ़े हुए वोट प्रतिशत को लेकर इंडिया गठबंधन इसे अपना जीत बताते हुए आभार यात्रा निकालने वाली थी. यह यात्रा आज शाम कचहरी स्थित भीमराव अंबेडकर प्रतिमा से शुरू होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 15 किलोमीटर चलकर जेतपुरा के बागेश्वरी मंदिर पर समाप्त होने वाली थी. हालांकि पार्टी हाई कमान ने इस यात्रा को रद्द कर दिया है.

कांग्रेस जनता का जताएगी आभार
इस बारे में कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि, यात्रा का स्वरूप बदलकर के शपथ सभा के रूप में तब्दील हो गया है. इंडी गठबंधन के नेता कचहरी स्थित भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष संविधान संरक्षण की शपथ लेंगे. इसके साथ ही पार्टी के नेता काशीवासियों का आभार भी व्यक्त करेंगे. जिस तरीके से काशी वासियों ने ऐतिहासिक इस बार के चुनाव में पार्टी का साथ दिया वह अपने आप में बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा है.उन्होंने कहा कि, अब तक के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि कांग्रेस के किसी प्रत्याशी को जनता का इतना ज्यादा प्यार और वोट मिला है.


आगामी दिनों में भव्य तरीके से निकाल जाएगी आभार यात्रा
उन्होंने बताया कि, पहले कार्यक्रम के रूपरेखा में आभार बाइक यात्रा निकाली जाने थी, हालांकि हाई कमान के निर्देश पर वर्तमान में यह यात्रा स्थगित कर दी गई है. लेकिन आगामी दिनों में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में और भव्य तरीके से यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाएगी और अलग तरीके से जनता का आभार व्यक्त किया जाएगा. फिलहाल आज शपथ सभा के जरिए पार्टी के नेता जनता का धन्यवाद देंगे.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर पर आतंकी हमले का खतरा, अयोध्या में बनेगा एनएसजी कमांडो का बेस

वाराणसीः लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर अजय राय को मिले वोट प्रतिशत को लेकर आज कांग्रेस और वाराणसी में आभार यात्रा का आयोजन करने वाली थी, जहां पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय काशी की जनता का आभार प्रकट करते लेकिन अभी यात्रा रद्द कर दी गई है. यात्रा के स्थान पर शहर के कचहरी में बने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने संविधान की शपथ ली जाएगी. बता दे कि यह कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा, जिसमें इंडी गठबंधन के नेता मौजूद रहेंगे.

बताते चले कि इस बार वाराणसी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजय राय को डेढ़ लाख वोटो से हराया था. पीएम को 6 लाख 12970 वोट मिले थे, जबकि अजय राय को चार लाख 60,457 वोट मिले थे. बढ़े हुए वोट प्रतिशत को लेकर इंडिया गठबंधन इसे अपना जीत बताते हुए आभार यात्रा निकालने वाली थी. यह यात्रा आज शाम कचहरी स्थित भीमराव अंबेडकर प्रतिमा से शुरू होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 15 किलोमीटर चलकर जेतपुरा के बागेश्वरी मंदिर पर समाप्त होने वाली थी. हालांकि पार्टी हाई कमान ने इस यात्रा को रद्द कर दिया है.

कांग्रेस जनता का जताएगी आभार
इस बारे में कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि, यात्रा का स्वरूप बदलकर के शपथ सभा के रूप में तब्दील हो गया है. इंडी गठबंधन के नेता कचहरी स्थित भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष संविधान संरक्षण की शपथ लेंगे. इसके साथ ही पार्टी के नेता काशीवासियों का आभार भी व्यक्त करेंगे. जिस तरीके से काशी वासियों ने ऐतिहासिक इस बार के चुनाव में पार्टी का साथ दिया वह अपने आप में बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा है.उन्होंने कहा कि, अब तक के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि कांग्रेस के किसी प्रत्याशी को जनता का इतना ज्यादा प्यार और वोट मिला है.


आगामी दिनों में भव्य तरीके से निकाल जाएगी आभार यात्रा
उन्होंने बताया कि, पहले कार्यक्रम के रूपरेखा में आभार बाइक यात्रा निकाली जाने थी, हालांकि हाई कमान के निर्देश पर वर्तमान में यह यात्रा स्थगित कर दी गई है. लेकिन आगामी दिनों में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में और भव्य तरीके से यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाएगी और अलग तरीके से जनता का आभार व्यक्त किया जाएगा. फिलहाल आज शपथ सभा के जरिए पार्टी के नेता जनता का धन्यवाद देंगे.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर पर आतंकी हमले का खतरा, अयोध्या में बनेगा एनएसजी कमांडो का बेस

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 5 दिन से डेरा; योगी की दो बैठकों से भी दूरी, जानिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या को लेकर भाजपा में क्या चल रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.