कानपुर : इस देश में कितना भी चिल्ला लो, पर आपको रोजगार नहीं मिल सकता है, क्योंकि नरेंद्र मोदी ही चाहते हैं कि आपको रोजगार न मिले. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में दलित और पिछड़े वर्ग के लोग नहीं पहुंच सके, पर वहां अंबानी, अडानी पहले से जरूर मौजूद थे. दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर जैसे ही सांसद राहुल गांधी हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कानपुर के घंटाघर चौराहा पर पहुंचे तो वहां गाड़ी से ही उन्होंने बोलना शुरू कर दिया. पीएम मोदी पर तंज कसा.
अपने चिर-परिचित और जोशीले अंदाज में सांसद राहुल ने कहा यूपी में पेपर लीक होता है, सरकारी भर्तियां नहीं होतीं. अग्निवीर योजना धोखा है, सेना में जाने का रास्ता बंद है, लेकिन, सुनने वाला कोई नहीं है. पिछड़ा वर्ग के लोग इस देश में 50 प्रतिशत हैं, अल्पसंख्यक 15 प्रतिशत हैं, आठ प्रतिशत आदिवासी हैं. वहीं, देश की कुल 90 प्रतिशत आबादी बुरी तरह से परेशान हैं. वहीं, दूसरी ओर जो नया हिंदुस्तान है उसमें अडानी, अंबानी, टाटा और बिरला जैसे तीन प्रतिशत लोग राज कर रहे हैं. इसलिए हिंदुस्तान की प्रगति के लिए सबसे बड़ा क्रांतिकारी कदम जातिगत जनगणना साबित होगा. जबकि मैं एक बात कहना चाहूंगा, आप सभी से अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश में उन्हीं 90 प्रतिशत लोगों का राज होगा, जो मोदी सरकार में परेशान हैं. इस नफरत की बाजार में हम मोहब्बत की दुकान लेकर चल रहे हैं. आप बहुत दूर-दूर से मुझे सुनने आए, आपको जय हिंद...
राहुल के सबसे करीब दिखे पूर्व विधायक अजय, दिया लोकसभा का संदेश: शहर में जब राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर झाड़ी बाबा पड़ाव पहुंचे तो पहले से ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मौजूद थे. पर सबसे पहले पूर्व विधायक अजय कपूर को बुलाया. इसके बाद जैसे-जैसे सांसद राहुल का काफिला आगे बढ़ा, तमाम कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को अपना चेहरा दिखाने के लिए उनके पास पहुंचते रहे. मगर, कानपुर में पूरे यात्रा मार्ग पर पूर्व विधायक अजय कपूर साथ रहे. इससे कांग्रेस के सियासी गलियारे में एक बात की चर्चा जोरों पर थी कि आने वाले समय में कांग्रेस कानपुर सीट को लेकर पूर्व विधायक के नाम पर अंतिम मुहर लगा सकती है.
दिव्यांगजनों ने जताया विरोध: जब सांसद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर कानपुर पहुंचे थे तो यहां कांग्रेसियों का हुजूम उनके साथ था. भीड़ इतनी अधिक थी कि हर किसी को संभलना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में जब तमाम दिव्यांगजन अपनी समस्या लेकर सांसद राहुल गांधी से मिलने पहुंचे और फिर मिल नहीं सके तो उन्होंने अपना विरोध जताया. इसके साथ ही कई युवाओं ने भी राहुल गांधी को लेकर गुस्से से अपना विरोध प्रकट किया.
मासूम को गोदी में ले गले लगाया : जिस तरह कुछ दिनों पहले अपनी जनसभा में पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान अचानक ही भीड़ में एक बच्ची को देखते हुए यह कह दिया था कि उसे परेशान मत कीजिए, अगर वह यहां होती तो निश्चित तौर पर उसे गले लगा लेता. पीएम मोदी के इतना कहने पर भीड़ में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे थे. ठीक वैसा ही प्यार भरा अंदाज सांसद राहुल गांधी का कानपुर में उस वक्त दिखा, जब वह अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर पनचक्की चौराहे से घंटाघर की ओर बढ़ रहे थे. यहां पर भारी भीड़ के बीच अचानक ही एक बच्चा राहुल गांधी की ओर पहुंचा. राहुल ने उस पर अपना प्यार दिखाया और उसे गोदी में ले लिया. यह देख कांग्रेसी खुशी से झूम उठे और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगने लगे.
राहुल गांधी को बताया नया योद्धा: जब एक बच्चा कानपुर में उनके पास पहुंचा था तो वह हाथ में एक पोस्टर भी लिए था. इसमें उसने राहुल गांधी को न्याय योद्धा बताया था और उनकी तस्वीर बना रखी थी. बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा की थीम को भी पोस्ट पर दर्शाया था. वहीं जैसे ही यह बच्चा राहुल के बगल में जाकर बैठा तो राहुल ने उसके कंधे पर हाथ रख लिया. इसके बाद बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान थी, वह देखने वाली थी.
यह भी पढ़ें : यूपी के खिलाड़ियों को पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा, मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम का करेंगे शुभारंभ, जानिए खासियत
पीएम मोदी वाराणसी दौरा, शहर में 2 दिन नहीं कटेगी बिजली, सड़कों पर नहीं नजर आएंगे गड्ढे