ETV Bharat / state

बिलासपुर के सांसदों ने सिर्फ बजाई टेबल, थाली और ताली, इस बार कांग्रेस को चुनने जनता तैयार : विजय केशरवानी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

बिलासपुर लोकसभा में कांग्रेस और बीजेपी ने दोनों ही दलों ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस की ओर से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.वहीं बीजेपी ने लोरमी विधायक तोखन साहू पर भरोसा जताया है.ऐसे में कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को विजयी बनाने के लिए खास रणनीति बनाई है. जिसकी जानकारी जिलाध्यक्ष ने ईटीवी भारत से साझा की.

Lok Sabha Election 2024
इस बार कांग्रेस को चुनने जनता तैयार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 3, 2024, 8:06 PM IST

बिलासपुर के सांसदों ने सिर्फ बजाई थाली और ताली

बिलासपुर : लोकसभा चुनाव का रंग धीरे-धीरे अब न्यायधानी पर भी चढ़ने लगा है.बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां लोकसभा चुनाव जीतने के लिए दम लगा रहीं हैं. बात यदि कांग्रेस की करें तो पार्टी लेवल पर संगठन ने सभी पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष को कई टास्क सौंपे हैं. इन जिम्मेदारियों में ब्लॉक, बूथ और सेक्टर लेवल पर कार्य करने निर्देश जारी किए हैं. बिलासपुर जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी से ईटीवी भारत से खास बातचीत में चुनाव की तैयारियों से जुड़ी जानकारी दी.

बीजेपी सांसदों पर काम नहीं करने का आरोप : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि लोकसभा स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. बिलासपुर जिले के अलावा मुंगेली जिले में भी कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को चार्ज किया जा रहा है. बिलासपुर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी सांसदों ने लोकसभा के विकास के लिए कोई भी काम नहीं किए. कार्यकर्ता मतदाताओं के पास जाकर कांग्रेस के प्रति रुझान लाने और वोट करने अपील करेंगे.

बीजेपी सांसद को बताया डमी : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि पिछले 30 साल से बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से चुने गए सांसद दिल्ली में केवल डमी के रूप में रहे. दिल्ली में सिर्फ टेबल बजाने के अलावा कोई काम नहीं किया. क्षेत्र के विकास के साथ ही मुद्दों को लेकर भी कभी संसद में ना सवाल उठाए और ना ही कोई चर्चा की. यही वजह है कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिलासपुर लोकसभा के मतदाताओं को नहीं मिला. यहां अब तक ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया,जो विकास की बात कहता हो.

सांसद ने बजाई सिर्फ थाली और ताली : विजय केशरवानी के मुताबिक ट्रेनें लगातार कैंसिल हो रही है, लेट चल रही है, कभी भी ट्रेन कैंसिल कर उसे बंद कर दिया जाता है. इस विषय पर भी बिलासपुर लोकसभा के सांसद कभी भी केंद्र सरकार से सवाल नहीं पूछ सके. इसके अलावा यहां के सांसद केवल ताली और थाली ही बजाते रहे. विकास के नाम पर उन्होंने अब तक डमी के रूप में ही सामने रहे. विकास तो दूर कोई ऐसी योजना भी बिलासपुर लोकसभा के नागरिकों को नहीं मिल पाई जो महानगरों में चलती है.

कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी : बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ बहुत सारे मुद्दे हैं.महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा है. हर साल 2 करोड़ नौकरियां बेरोजगारों को देने की बात कह कर सरकार में आने वाली मोदी सरकार बेरोजगारों को छल रही है. ना ही उनके पास रोजगार हैं और ना ही उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है. इसलिए बिलासपुर लोकसभा से ऐसे सशक्त उम्मीदवार को जिताएंगे जो आने वाले समय में संसद में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को मुस्तैदी से रख सकेगा.

महिलाओं के लिए खास योजना : विजय केशरवानी के मुताबिक कांग्रेस ने वादा किया है कि वह कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए देगी. इसी वादे को लेकर वह जनता के बीच पहुंच रहे हैं. बीजेपी ने राज्य में सरकार बनने से पहले हर महिलाओं से जो वादा किया था वो मुकर गए.1 हजार रुपया देने के लिए अलग-अलग नियम बना दिए. बीजेपी ने सिर्फ महिलाओं को छला है.

छत्तीसगढ़ में चुनावी फिजा को नक्सलियों ने कब कब किया रक्तरंजित, बस्तर में लाल आतंक के रक्तांचल पर एक नजर
मोदी के खिलाफ महंत के बयान को बीजेपी ने बनाया चुनावी हथियार, मैं भी मोदी का परिवार, पहला डंडा मुझे मारो से किया वार
मोदी के खिलाफ महंत के बयान को बीजेपी ने बनाया चुनावी हथियार, मैं भी मोदी का परिवार, पहला डंडा मुझे मारो से किया वार

बिलासपुर के सांसदों ने सिर्फ बजाई थाली और ताली

बिलासपुर : लोकसभा चुनाव का रंग धीरे-धीरे अब न्यायधानी पर भी चढ़ने लगा है.बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां लोकसभा चुनाव जीतने के लिए दम लगा रहीं हैं. बात यदि कांग्रेस की करें तो पार्टी लेवल पर संगठन ने सभी पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष को कई टास्क सौंपे हैं. इन जिम्मेदारियों में ब्लॉक, बूथ और सेक्टर लेवल पर कार्य करने निर्देश जारी किए हैं. बिलासपुर जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी से ईटीवी भारत से खास बातचीत में चुनाव की तैयारियों से जुड़ी जानकारी दी.

बीजेपी सांसदों पर काम नहीं करने का आरोप : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि लोकसभा स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. बिलासपुर जिले के अलावा मुंगेली जिले में भी कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को चार्ज किया जा रहा है. बिलासपुर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी सांसदों ने लोकसभा के विकास के लिए कोई भी काम नहीं किए. कार्यकर्ता मतदाताओं के पास जाकर कांग्रेस के प्रति रुझान लाने और वोट करने अपील करेंगे.

बीजेपी सांसद को बताया डमी : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि पिछले 30 साल से बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से चुने गए सांसद दिल्ली में केवल डमी के रूप में रहे. दिल्ली में सिर्फ टेबल बजाने के अलावा कोई काम नहीं किया. क्षेत्र के विकास के साथ ही मुद्दों को लेकर भी कभी संसद में ना सवाल उठाए और ना ही कोई चर्चा की. यही वजह है कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिलासपुर लोकसभा के मतदाताओं को नहीं मिला. यहां अब तक ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया,जो विकास की बात कहता हो.

सांसद ने बजाई सिर्फ थाली और ताली : विजय केशरवानी के मुताबिक ट्रेनें लगातार कैंसिल हो रही है, लेट चल रही है, कभी भी ट्रेन कैंसिल कर उसे बंद कर दिया जाता है. इस विषय पर भी बिलासपुर लोकसभा के सांसद कभी भी केंद्र सरकार से सवाल नहीं पूछ सके. इसके अलावा यहां के सांसद केवल ताली और थाली ही बजाते रहे. विकास के नाम पर उन्होंने अब तक डमी के रूप में ही सामने रहे. विकास तो दूर कोई ऐसी योजना भी बिलासपुर लोकसभा के नागरिकों को नहीं मिल पाई जो महानगरों में चलती है.

कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी : बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ बहुत सारे मुद्दे हैं.महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा है. हर साल 2 करोड़ नौकरियां बेरोजगारों को देने की बात कह कर सरकार में आने वाली मोदी सरकार बेरोजगारों को छल रही है. ना ही उनके पास रोजगार हैं और ना ही उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है. इसलिए बिलासपुर लोकसभा से ऐसे सशक्त उम्मीदवार को जिताएंगे जो आने वाले समय में संसद में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को मुस्तैदी से रख सकेगा.

महिलाओं के लिए खास योजना : विजय केशरवानी के मुताबिक कांग्रेस ने वादा किया है कि वह कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए देगी. इसी वादे को लेकर वह जनता के बीच पहुंच रहे हैं. बीजेपी ने राज्य में सरकार बनने से पहले हर महिलाओं से जो वादा किया था वो मुकर गए.1 हजार रुपया देने के लिए अलग-अलग नियम बना दिए. बीजेपी ने सिर्फ महिलाओं को छला है.

छत्तीसगढ़ में चुनावी फिजा को नक्सलियों ने कब कब किया रक्तरंजित, बस्तर में लाल आतंक के रक्तांचल पर एक नजर
मोदी के खिलाफ महंत के बयान को बीजेपी ने बनाया चुनावी हथियार, मैं भी मोदी का परिवार, पहला डंडा मुझे मारो से किया वार
मोदी के खिलाफ महंत के बयान को बीजेपी ने बनाया चुनावी हथियार, मैं भी मोदी का परिवार, पहला डंडा मुझे मारो से किया वार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.