रायपुर: रायपुर में बुधवार को कांग्रेस ने विधानसभा घेराव किया था. इसे लेकर कई कांग्रेसी नेताओं पर एफआईआर हुई है. इसमें एजाज ढेबर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है की सांय सांय सरकार ठांय ठांय गोलियां चलवा रही है. बीजेपी आईटी सेल के द्वारा महापौर एजाज ढेबर के वीडियो उपलब्ध कराए जाने पर राजधानी के सिविल लाइन थाने में शुक्रवार को एजाज ढेबर के खिलाफ केस दर्ज हुआ.शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाए जाने सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शनिवार को रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज देवर ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि भाजपा के द्वारा वीडियो जारी करने के बाद पुलिस के केस दर्ज किया है. एजाज देवर सहित आशीष द्विवेदी और कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है.
"बीजेपी आईटी सेल के द्वारा वीडियो जारी होने के बाद पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया जाता है. अरे भैया जो लोग अपराध करते हैं. रायपुर अब चाकूपुर बन गया है और जो सांय सांय की सरकार है. वह अब ठांए ठांए हो गई है और बंदूक चल रही है. जो लोग अपराध कर रहे हैं पुलिस को उनको पकड़ना चाहिए. इस बात को लेकर अफसोस जताया और कहा कि मेरे ऊपर इतने सारे पहली बार अपराध दर्ज किए गए हैं. 20 साल के करियर में पहली बार इतनी धाराओं के तहत मेरे खिलाफ मामला दर्ज हुआ है." -एजाज ढेबर, महापौर, रायपुर
एजाज ढेबर का बीजेपी सरकार पर अटैक: एजाज ढेबर ने कहा कि जो पुलिस वाले मुझे मारे हैं मुझे धक्का दिए हैं या मेरी पसली तोड़े हैं क्या उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी या फिर शहर के एसपी अपराध दर्ज करेंगे. जो मामला मेरे खिलाफ दर्ज किया गया है क्या यही मामला पुलिस के खिलाफ दर्ज होगा. मेरी पसली में चोट लगने की वजह से एंबुलेंस बुलाकर मुझे स्ट्रेचर में अस्पताल ले जाया गया. लगभग डेढ़ दिनों तक मैं हॉस्पिटल में भर्ती था. चोटिल तो मैं हुआ हूं और मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया है.
महापौर एजाज ढेबर का हमला जारी रहा: एजाज ढेबर ने कहा कि विधानसभा घेराव के दौरान हजारों की तादाद में कार्यकर्ता थे. ऐसे में मुझे जानबूझकर राजनीतिक द्वेष के चलते मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये लोग चाहते हैं कि कैसे भी करके महापौर को बदनाम किया जाए. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं.