रायपुर : रायपुर में पवन खेड़ा ने अमित शाह के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक बीजेपी रहेगी तब तक देश में आरक्षण खत्म नहीं होगा.अमित शाह ने ये बयान कोरबा की चुनावी सभा में दिया था.इस सभा के बाद रायपुर में पवन खेड़ा ने कहा कि आरएसएस के लोग आरक्षण खत्म करने की बात कहते हैं.दूसरी ओर अमित शाह आरक्षण जारी रखने का बयान दे रहे हैं.यदि अमित शाह में हिम्मत है तो आरएसएस के मनमोहन वैद्य को संघ से बाहर निकलवा दें.
बीजेपी और आरएसएस के नेताओं के बयान अलग : पवन खेड़ा ने कहा कि आज आरएसएस से बड़े अमित शाह हो गए हैं, तो हो सकता है कि वह निकाल भी दें. मनमोहन वैद्य ने कहा था कि आरक्षण खत्म होना चाहिए. इनके अभी नए-नए मित्र बने है आचार्य प्रमोद मिश्र, उनका वीडियो पुराना है. लेकिन उस वीडियो को देखने के बाद बीजेपी ने इनको अपने साथ कर लिया है, स्पष्ट कहते हैं कि आरक्षण खत्म होना चाहिए.
''यदि संविधान की बात की जाए तो, मैने उनके नाम बताए कि कौन-कौन से नेता संविधान बदलने की बात लगातार कर रहे हैं. आरएसएस का एजेंडा है बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बदला जाए खत्म कर दिया जाए.''- पवन खेड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मीडिया और पब्लिसिटी विभाग
मंगलसूत्र पर पीएम मोदी को दी नसीहत : वहीं पवन खेड़ा ने मंगलसूत्र वाले बयान पर पीएम मोदी को घेरा.खेड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में मंगलसूत्र की बातें करते हैं.अब पीएम मोदी की बातें सुनकर आपको हंसी आती होगी.अब मोदी जी मंगलसूत्र की बातें कर रहे हैं,ये सुनकर अच्छा लगा. पिछले 10 साल में इस देश में मंगलसूत्र बिके हैं, तो कोविड के दौरान बिके हैं. 4 घंटे में आपने लॉकडाउन लगा दिया. लोगों को मजबूर कर दिया ,उनके व्यवसाय बंद हो गए, नौकरी चली गई ,असमय खत्म हो गए ,तब मंगलसूत्र बिके हैं. आपने नोटबंदी की, विदेश में जाकर देश की हंसी उड़ाई ,ताली बजाई, कहा कि घर में शादी है और पैसा नहीं है.तब मंगलसूत्र बिके हैं.
'' हम उस पार्टी के हैं जिसकी नेता इंदिरा और नेहरू ने अपनी पूरी प्रॉपर्टी देश के नाम कर दीया.लाल बहादुर शास्त्री ने जब जंग छिड़ी, उन्होंने भी आव्हान किया था. देश के नाम पर अपने गहने हमने दिए. इसलिए नरेंद्र मोदी को पहले देश का इतिहास पढ़ना चाहिए. फिर मंगलसूत्र के विषय में बात करनी चाहिए.'' पवन खेड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मीडिया और पब्लिसिटी विभाग
कोरबा में अमित शाह ने क्या कहा : आपको बता दें कि कोरबा की रैली में अमित शाह ने आरक्षण को लेकर बयान दिया था.अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस का फॉर्मूला बार बार झूठ बोलना है. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी चुटकी ली. अमित शाह ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को सलाह देता हूं कि वह एक परिवार के लिए झूठ न बोलें क्योंकि अंतत: लोकसभा चुनाव में हार के लिए खड़गे को ही दोषी ठहराया जाएगा.
"कांग्रेस पार्टी का एक फॉर्मूला है, जोर-जोर से सार्वजनिक रूप से झूठ बोलो और उसे दोहराते रहो. वे कहते हैं कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार बहुमत मिलता है, तो वह आरक्षण खत्म कर देंगे. उन्होंने मेरा फर्जी वीडियो प्रसारित किया. हम लंबे समय से सत्ता में हैं. 10 साल में मोदी जी ने आरक्षण नहीं हटाया, न हटाएंगे. न तो हम आरक्षण हटाएंगे और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देंगे. यह मोदी जी की गारंटी है": अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कांग्रेस आरक्षण और संविधान को खत्म करने जैसे मुद्दे को लेकर मैदान में उतरी है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के बड़े नेता कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए इसे सिर्फ चुनावी लाभ लेने वाला बयान बता रहे हैं.