ETV Bharat / state

कांग्रेस ने राज्यपाल और BJP पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, निर्वाचन आयोग से की शिकायत - CONGRESS BLAMED THE GOVERNOR

कांग्रेस ने राज्यपाल गुरमीत सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है.

Congress blamed the governor
कांग्रेस ने राज्यपाल और BJP पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2024, 7:57 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्यपाल गुरमीत सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

करन माहरा की तरफ से कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीवीआरसी पुरुषोत्तम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा, 'हमारा संविधान राज्यपाल को एक संवैधानिक प्रहरी की भूमिका प्रदान करता है और एक स्वतंत्र संवैधानिक पद के धारक होने के नाते उनसे संघ और राज्य के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में निष्पक्षता से अपने कर्तव्यों के निर्वहन की अपेक्षा करता है. किसी भी राज्य का राज्यपाल एक तरफ केंद्र सरकार के अभिकर्ता के रूप में कार्य करते हैं, तो दूसरी तरफ राज्य के हितों और कल्याण की रक्षा का परम दायित्व भी उनके कंधों पर होता है'.

कांग्रेस ने राज्यपाल गुरमीत सिंह और भाजपा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया (VIDEO- ETV Bharat)

आगे कहा कि, 'वर्तमान में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव होना है और विधानसभा क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है. ऐसे में 28 अक्टूबर को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का एक दिवसीय दौरा किया. उनके द्वारा केदारनाथ धाम में दर्शन के दौरान तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की. स्थानीय अधिकारियों के साथ भी वार्ता की गई. अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान राज्यपाल ने राज्य सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए सरकार की सराहना की, जोकि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है'.

राज्यपाल के केदारनाथ दौरे पर सियासी घमासान: कांग्रेस ने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन राज्यपाल द्वारा उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर कांग्रेस पार्टी अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करती है. जिस प्रकार से राज्यपाल ने केदारनाथ धाम का दौरा किया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मंत्रणा व सरकारी कामों पर चर्चा करते हुए शासन-प्रशासन के कार्यों का जायजा लिया, वह आदर्श चुनाव आचार संहिता की मर्यादा का उल्लंघन है. ऐसा आचरण कर राज्यपाल ने संविधान की मर्यादाओं और सीमाओं को लांघने का कार्य किया है. कांग्रेस पार्टी यह भी मानती है कि संविधान के संरक्षक होने के नाते आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर उन्हें ऐसे कार्यक्रमों और आयोजनों में प्रतिभाग नहीं करना चाहिए था.

महेंद्र भट्ट और दुष्यंत गौतम पर लगाया आरोप: माहरा ने एक अन्य ज्ञापन ये भी कहा कि 28 अक्टूबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम द्वारा बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का एक दिवसीय दौरा किया गया. जिस दौरान उनके द्वारा केदारनाथ धाम में दर्शन के दौरान तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की. जहां पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के साथ मंदिर परिसर में राज्य सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए तीर्थ पुरोहितों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की गई, जोकि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है.

शिकायत का परीक्षण करेगा निर्वाचन आयोग: वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि राजनीतिक दलों के साथ जो बैठक की गई, उस बैठक के दौरान ही कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें हाल ही में राज्यपाल के दौरे संबंधित शिकायत की गई है. लिहाजा कांग्रेस की ओर से की गई शिकायत का परीक्षण किया जाएगा उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किए बाबा केदार के दर्शन, दुष्यंत गौतम और महेंद्र भट्ट ने भी लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्यपाल गुरमीत सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

करन माहरा की तरफ से कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीवीआरसी पुरुषोत्तम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा, 'हमारा संविधान राज्यपाल को एक संवैधानिक प्रहरी की भूमिका प्रदान करता है और एक स्वतंत्र संवैधानिक पद के धारक होने के नाते उनसे संघ और राज्य के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में निष्पक्षता से अपने कर्तव्यों के निर्वहन की अपेक्षा करता है. किसी भी राज्य का राज्यपाल एक तरफ केंद्र सरकार के अभिकर्ता के रूप में कार्य करते हैं, तो दूसरी तरफ राज्य के हितों और कल्याण की रक्षा का परम दायित्व भी उनके कंधों पर होता है'.

कांग्रेस ने राज्यपाल गुरमीत सिंह और भाजपा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया (VIDEO- ETV Bharat)

आगे कहा कि, 'वर्तमान में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव होना है और विधानसभा क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है. ऐसे में 28 अक्टूबर को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का एक दिवसीय दौरा किया. उनके द्वारा केदारनाथ धाम में दर्शन के दौरान तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की. स्थानीय अधिकारियों के साथ भी वार्ता की गई. अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान राज्यपाल ने राज्य सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए सरकार की सराहना की, जोकि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है'.

राज्यपाल के केदारनाथ दौरे पर सियासी घमासान: कांग्रेस ने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन राज्यपाल द्वारा उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर कांग्रेस पार्टी अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करती है. जिस प्रकार से राज्यपाल ने केदारनाथ धाम का दौरा किया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मंत्रणा व सरकारी कामों पर चर्चा करते हुए शासन-प्रशासन के कार्यों का जायजा लिया, वह आदर्श चुनाव आचार संहिता की मर्यादा का उल्लंघन है. ऐसा आचरण कर राज्यपाल ने संविधान की मर्यादाओं और सीमाओं को लांघने का कार्य किया है. कांग्रेस पार्टी यह भी मानती है कि संविधान के संरक्षक होने के नाते आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर उन्हें ऐसे कार्यक्रमों और आयोजनों में प्रतिभाग नहीं करना चाहिए था.

महेंद्र भट्ट और दुष्यंत गौतम पर लगाया आरोप: माहरा ने एक अन्य ज्ञापन ये भी कहा कि 28 अक्टूबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम द्वारा बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का एक दिवसीय दौरा किया गया. जिस दौरान उनके द्वारा केदारनाथ धाम में दर्शन के दौरान तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की. जहां पर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के साथ मंदिर परिसर में राज्य सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए तीर्थ पुरोहितों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की गई, जोकि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है.

शिकायत का परीक्षण करेगा निर्वाचन आयोग: वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि राजनीतिक दलों के साथ जो बैठक की गई, उस बैठक के दौरान ही कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें हाल ही में राज्यपाल के दौरे संबंधित शिकायत की गई है. लिहाजा कांग्रेस की ओर से की गई शिकायत का परीक्षण किया जाएगा उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किए बाबा केदार के दर्शन, दुष्यंत गौतम और महेंद्र भट्ट ने भी लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.