ETV Bharat / state

कंफ्यूज मंत्री जी को पता ही नहीं कि कैबिनेट हैं या राज्यमंत्री? राजभवन के अधिकारी हैरान-परेशान - Mp Minister took Wrong Oath

क्या ये कांग्रेस के सत्ता से बाहर रहने का असर कहा जाए कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को जब मोहन सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई तो मंत्री जी ने शपथ में खुद को राज्य मंत्री कह दिया. जबकि उन्हें कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई थी. शपथ के बाद राजभवन समेत अधिकारी कर्मचारी भी सकते में आ गए .

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 12:05 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 12:40 PM IST

MP MINISTER RAMNIVWAS RAWAT TOOK WRONG OATH
कन्फ्यूज मंत्री जी को पता ही नहीं कि कैबिनेट हैं या राज्यमंत्री? (Etv Bharat)

भोपाल. मंत्री जी की गलती में भूल सुधार करते हुए उन्हें 15 मिनट बाद कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई. राजनीतिक जानकार कह रहे हैं कि अब रामनिवास रावत तीन बार के मंत्री कहे जाएंगे. दिग्विजय सरकार में गृह राज्य मंत्री रामनिवास मोहन सरकार में पहले राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेते हैं और फिर कैबिनेट मंत्री के रूप में. खास बात ये भी है कि कांग्रेस विधायक रहते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. एमपी के मंत्री के इस गजब कंफ्यूजन के चर्चे जोरों पर हैं.

गलत शपथ लेकर चर्चा में आए मनिवास रावत (Etv Bharat)

मंत्री जी को क्यों हुआ कंफ्यूजन?

इसमें दो राय नहीं कि कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं की फौज में रामनिवास रावत कद्दावर नेता कहे जाएंगे. अब ये रामनिवास रावत पर पिछले कार्यकाल का असर था या उत्साह कि कैबिनेट मंत्री बनाए गए राम निवास जब शपथ ले रहे थे तो उन्होंने शपथ में राज्यमंत्री के रुप में शपथ ले ली. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं, ''मुमकिन है कि कांग्रेस लंबे समय से सत्ता में नहीं है, इसकी वजह से ऐसा हुआ हो.'' दूसरी ओर दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में जब रामनिवास रावत पहली बार मंत्री बने थे तब भी वे गृह राज्य मंत्री ही थी. लेकिन खास बात ये है कि जब रामनिवास रावत ने कैबिनेट मंत्री की जगह जब राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली तो तुरंत ही भूल सुधार की गई और पंद्रह मिनिट बाद ही उन्हें दुबारा शपथ दिलाई गई. जिसमें उन्होने खुद को कैबिनेट मंत्री कहा.

Read more -

कांग्रेस MLA की भीष्म प्रतिज्ञा, बीजेपी राज में बनूंगा मिनिस्टर, गाड़ी ले राजभवन आया और ली शपथ, कौन है ये नेता


बीजेपी के कई दिग्गज कतार में

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक रामनिवास रावत इस शर्त के साथ ही बीजेपी में आए थे कि वे मंत्री पद की शपथ लेंगे और उनके आगे शर्त थी मुरैना में जीत की. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, '' राम निवास रावत का अकेले कैबिनेट मंत्री की शपथ लेना केवल बीजेपी का किया हुआ वादा पूरा करना नहीं है. ये शपथ ग्रहण बता रही है कि राम निवास रावत बाकी कांग्रेस से बीजेपी में आए मंत्रियों के मुकाबले ताकतवर मंत्री रहेंगे. इस समय भी बीजेपी में ही कई वरिष्ठ विधायक मंत्री पद की कतार में है लेकिन उन्हें मौका नही मिला.

भोपाल. मंत्री जी की गलती में भूल सुधार करते हुए उन्हें 15 मिनट बाद कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई. राजनीतिक जानकार कह रहे हैं कि अब रामनिवास रावत तीन बार के मंत्री कहे जाएंगे. दिग्विजय सरकार में गृह राज्य मंत्री रामनिवास मोहन सरकार में पहले राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेते हैं और फिर कैबिनेट मंत्री के रूप में. खास बात ये भी है कि कांग्रेस विधायक रहते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. एमपी के मंत्री के इस गजब कंफ्यूजन के चर्चे जोरों पर हैं.

गलत शपथ लेकर चर्चा में आए मनिवास रावत (Etv Bharat)

मंत्री जी को क्यों हुआ कंफ्यूजन?

इसमें दो राय नहीं कि कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं की फौज में रामनिवास रावत कद्दावर नेता कहे जाएंगे. अब ये रामनिवास रावत पर पिछले कार्यकाल का असर था या उत्साह कि कैबिनेट मंत्री बनाए गए राम निवास जब शपथ ले रहे थे तो उन्होंने शपथ में राज्यमंत्री के रुप में शपथ ले ली. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं, ''मुमकिन है कि कांग्रेस लंबे समय से सत्ता में नहीं है, इसकी वजह से ऐसा हुआ हो.'' दूसरी ओर दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में जब रामनिवास रावत पहली बार मंत्री बने थे तब भी वे गृह राज्य मंत्री ही थी. लेकिन खास बात ये है कि जब रामनिवास रावत ने कैबिनेट मंत्री की जगह जब राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली तो तुरंत ही भूल सुधार की गई और पंद्रह मिनिट बाद ही उन्हें दुबारा शपथ दिलाई गई. जिसमें उन्होने खुद को कैबिनेट मंत्री कहा.

Read more -

कांग्रेस MLA की भीष्म प्रतिज्ञा, बीजेपी राज में बनूंगा मिनिस्टर, गाड़ी ले राजभवन आया और ली शपथ, कौन है ये नेता


बीजेपी के कई दिग्गज कतार में

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक रामनिवास रावत इस शर्त के साथ ही बीजेपी में आए थे कि वे मंत्री पद की शपथ लेंगे और उनके आगे शर्त थी मुरैना में जीत की. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, '' राम निवास रावत का अकेले कैबिनेट मंत्री की शपथ लेना केवल बीजेपी का किया हुआ वादा पूरा करना नहीं है. ये शपथ ग्रहण बता रही है कि राम निवास रावत बाकी कांग्रेस से बीजेपी में आए मंत्रियों के मुकाबले ताकतवर मंत्री रहेंगे. इस समय भी बीजेपी में ही कई वरिष्ठ विधायक मंत्री पद की कतार में है लेकिन उन्हें मौका नही मिला.

Last Updated : Jul 8, 2024, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.