ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी भाटा जंग एवं फायरिंग में 4 लोग जख्मी - Clashes over land dispute - CLASHES OVER LAND DISPUTE

धौलपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई. इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं.

लाठी भाटा जंग एवं फायरिंग
लाठी भाटा जंग एवं फायरिंग (फोटो ईटीवी भारत धौलपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 13, 2024, 1:09 PM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के मोरौली सड़क मार्ग पर शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग एवं फायरिंग हो गई . दोनों तरफ से हुए खूनी संघर्ष में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों में जमीन का पुराना विवाद बताया जा रहा है. जिला अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों के पर्चा वयान लिए हैं.

घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेन्द्र रावत ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच खेत का पुराना विवाद चल रहा है. जिसको लेकर पूर्व में भी मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घायलों का पुलिस ने मेडिकल करा दिया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है.

पढ़ें : शिव सिंह शेखावत और महिपाल मकराना में विवाद, दोनों एक-दूसरे पर लगा रहे फायरिंग के आरोप, जांच में जुटी पुलिस

एक पक्ष के घायलों के साथ अस्पताल पहुंचे युवक सुरेश ने बताया कि उनका नरेंद्र पक्ष के लोगों से खेत का पुराना विवाद चल रहा हैं. उसने बताया कि शनिवार वह बाजार में दूध लेकर गया था. जहां नरेंद्र पक्ष के लोग ट्रैक्टर में भरकर पहुंच गए और उसे घेर लिया. स्थानीय लोगों की मदद से वह मौके से बचकर घर की ओर भाग निकला, लेकिन रास्ते में नरेंद्र पक्ष के लोगों ने उसे फिर से घेर लिया. इस दौरान सुरेश पक्ष के लोग भी मामले की भनक लगते मौके पर पहुंच गए. जहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हो गई. मारपीट में सुरेश पक्ष के मातादीन (55) पुत्र भेदराम, जोगिंदर (22) पुत्र मातादीन और अमरेश (33) पुत्र निरंजन घायल हो गए. वही दूसरे पक्ष के घायल युवक बहादुर (22) को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के मोरौली सड़क मार्ग पर शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग एवं फायरिंग हो गई . दोनों तरफ से हुए खूनी संघर्ष में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों में जमीन का पुराना विवाद बताया जा रहा है. जिला अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों के पर्चा वयान लिए हैं.

घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेन्द्र रावत ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच खेत का पुराना विवाद चल रहा है. जिसको लेकर पूर्व में भी मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घायलों का पुलिस ने मेडिकल करा दिया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है.

पढ़ें : शिव सिंह शेखावत और महिपाल मकराना में विवाद, दोनों एक-दूसरे पर लगा रहे फायरिंग के आरोप, जांच में जुटी पुलिस

एक पक्ष के घायलों के साथ अस्पताल पहुंचे युवक सुरेश ने बताया कि उनका नरेंद्र पक्ष के लोगों से खेत का पुराना विवाद चल रहा हैं. उसने बताया कि शनिवार वह बाजार में दूध लेकर गया था. जहां नरेंद्र पक्ष के लोग ट्रैक्टर में भरकर पहुंच गए और उसे घेर लिया. स्थानीय लोगों की मदद से वह मौके से बचकर घर की ओर भाग निकला, लेकिन रास्ते में नरेंद्र पक्ष के लोगों ने उसे फिर से घेर लिया. इस दौरान सुरेश पक्ष के लोग भी मामले की भनक लगते मौके पर पहुंच गए. जहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हो गई. मारपीट में सुरेश पक्ष के मातादीन (55) पुत्र भेदराम, जोगिंदर (22) पुत्र मातादीन और अमरेश (33) पुत्र निरंजन घायल हो गए. वही दूसरे पक्ष के घायल युवक बहादुर (22) को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.