ETV Bharat / state

रात के 2 बजे खुलवाई दुकान, कहा- 'गुटखा दो', रुपये मांगे तो मार दी गोली - firing in bhojpur - FIRING IN BHOJPUR

Firing In Bhojpur: भोजपुर में दो अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी हुई है. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. अपराधियों ने हत्या करने की मंशा से दो जगहों पर गोलीबारी की थी.

भोजपुर में गोलीबारी
भोजपुर में गोलीबारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Mar 27, 2024, 2:35 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में होली का रंग भंग हो गया. पहली घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है, जहां बेलाउर में मृत पंचायत समिति सदस्य के पुत्र समेत दो युवकों को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया. वहीं दूसरी घटना बिहियां थाना क्षेत्र झौआ डुमरिया की है, जहां गुटखा का पैसा मांगने के विवाद में गोली मारी गई.

घटना से मचा हड़कंप: महज कुछ ही घंटे के अंदर तीन लोगों को गोली लगने से हडकंप मच गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बेलाउर में दो युवकों को देर रात गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों युवक का ऑपरेशन कर गोली निकाल लिया गया, जिससे उनकी जान बच गई. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हत्या केस में मुख्य गवाह बनने से दुश्मनी: बता दें कि बेलाउर गांव के पंचायत समिति सदस्य स्व. दीपक कुमार गुप्ता के पुत्र आयुष कुमार गुप्ता व उसके दोस्त अंशु को गोली मार दी गई. जख्मी आयुष कुमार गुप्ता ने बताया कि वह अपने दोस्त अंशु के साथ बेलाउर में चापाकल पर पानी पी रहा था, तब ही झाड़ी में छिपे बुटन चौधरी के भतीजा विनोद चौधरी व अन्य लोगों ने एकाएक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दो गोली उसे लगी, वहीं उसके दोस्त अंशु को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया गया.

"एक साल पहले पंचायत समिति सदस्य मेरे पिता की हत्या बुटन चौधरी व अन्य लोगों के द्वारा की गई थी. उस केस में मैं मुख्य गवाह हूं. इनलोगों के द्वारा कई महीनों से दबाव बनाया जा रहा था कि हम गवाही ना दे. इस वजह से जान से मारने का प्रयास किया गया है."- आयुष कुमार गुप्ता, घायल

गुटखा विवाद में मारी गोली: वहीं दूसरी घटना झौआ डुमरिया की है. यहां किराना दुकानदार विजय साव को हथियारबंद बादमाशों ने घर मे ही गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली लगने के बाद जख्मी विजय साह को भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ऑपरेशन कर उसकी भी जान बचाई गई.जख्मी विजय साह ने बताया कि "देर रात करीब 2 बजे दो युवक आये और मेरा किराना दुकान खोल कर गुटखा देने को बोले. हम गुटखा दे कर पैसे की मांग किये तो वो लोग शराब के नशे में गाली देने लगे और ताबड़तोड़ गोली मार दिए."

ये भी पढ़ें: कटिहार में पुलिस और अपराधी के बीच भिड़ंत, फायरिंग में बाल-बाल बचे एसएचओ - Firing In Katihar

भोजपुर: बिहार के आरा में होली का रंग भंग हो गया. पहली घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है, जहां बेलाउर में मृत पंचायत समिति सदस्य के पुत्र समेत दो युवकों को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया. वहीं दूसरी घटना बिहियां थाना क्षेत्र झौआ डुमरिया की है, जहां गुटखा का पैसा मांगने के विवाद में गोली मारी गई.

घटना से मचा हड़कंप: महज कुछ ही घंटे के अंदर तीन लोगों को गोली लगने से हडकंप मच गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बेलाउर में दो युवकों को देर रात गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों युवक का ऑपरेशन कर गोली निकाल लिया गया, जिससे उनकी जान बच गई. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हत्या केस में मुख्य गवाह बनने से दुश्मनी: बता दें कि बेलाउर गांव के पंचायत समिति सदस्य स्व. दीपक कुमार गुप्ता के पुत्र आयुष कुमार गुप्ता व उसके दोस्त अंशु को गोली मार दी गई. जख्मी आयुष कुमार गुप्ता ने बताया कि वह अपने दोस्त अंशु के साथ बेलाउर में चापाकल पर पानी पी रहा था, तब ही झाड़ी में छिपे बुटन चौधरी के भतीजा विनोद चौधरी व अन्य लोगों ने एकाएक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दो गोली उसे लगी, वहीं उसके दोस्त अंशु को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया गया.

"एक साल पहले पंचायत समिति सदस्य मेरे पिता की हत्या बुटन चौधरी व अन्य लोगों के द्वारा की गई थी. उस केस में मैं मुख्य गवाह हूं. इनलोगों के द्वारा कई महीनों से दबाव बनाया जा रहा था कि हम गवाही ना दे. इस वजह से जान से मारने का प्रयास किया गया है."- आयुष कुमार गुप्ता, घायल

गुटखा विवाद में मारी गोली: वहीं दूसरी घटना झौआ डुमरिया की है. यहां किराना दुकानदार विजय साव को हथियारबंद बादमाशों ने घर मे ही गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली लगने के बाद जख्मी विजय साह को भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ऑपरेशन कर उसकी भी जान बचाई गई.जख्मी विजय साह ने बताया कि "देर रात करीब 2 बजे दो युवक आये और मेरा किराना दुकान खोल कर गुटखा देने को बोले. हम गुटखा दे कर पैसे की मांग किये तो वो लोग शराब के नशे में गाली देने लगे और ताबड़तोड़ गोली मार दिए."

ये भी पढ़ें: कटिहार में पुलिस और अपराधी के बीच भिड़ंत, फायरिंग में बाल-बाल बचे एसएचओ - Firing In Katihar

Last Updated : Mar 27, 2024, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.