लखनऊ: उत्तर प्रदेश में संघ कार्य विस्तार का लक्ष्य अधूरा है, जिसकी वजह से लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन पर असर पड़ा है. माना जा रहा है कि इसकी वजह से मतदान प्रतिशत को संघ अपने विचारधारा के लोगों के बीच नहीं बढ़ा सका है. जिसकी चिंता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भीतर है.
उत्तर प्रदेश के प्रचारकों की बैठक में इस बात की चिंता महसूस की जा रही है. बैठक बुधवार को निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शुरू हुई है. सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले बुधवार की सुबह लखनऊ पहुंच गए. कुटुंब प्रबोधन और ऐसे अन्य मुद्दों पर इस बैठक में बातचीत की जाएगी.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण करने जा रहा है. आगामी विजयादशमी 2025 से संघ का शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है लेकिन अभी भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में संघ कार्य विस्तार का लक्ष्य अधूरा है. वर्ष 2022 में प्रयागराज में कार्यकारी मण्डल की बैठक हुई थी.
कार्यकारी मण्डल की बैठक में संघ कार्य को मण्डल स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया था लेकिन, पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रान्तों में अभी मण्डल स्तर तक संघ का कार्य नहीं पहुंचा है. इसको लेकर संघ का शीर्ष नेतृत्व भी चिंतित है क्योंकि मण्डलस्तर तक शाखा नहीं होने के कारण संघ के लाख प्रयास के बावजूद मत प्रतिशत भी नहीं बढ़ा और लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम भी नहीं मिले.
लोकसभा चुनाव में संघ ने लोकमत परिष्कार का कार्य किया था. संघ को प्रत्येक लोकसभा में 10 दस हजार ड्राइंग रूम संगोष्ठी करनी थी. पूर्वांचल में मण्डल स्तर तक कार्य न होने के कारण यह बैठकें नहीं हो सकी. लखनऊ व काशी जैसे महानगर में भी मत प्रतिशत कम रहा. मत प्रतिशत व चुनाव परिणाम की दृष्टि से देखें तो सबसे खराब स्थिति काशी प्रान्त की रही है. गोरक्ष प्रान्त की स्थिति अच्छी रही है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रचारकों की बैठक सरस्वती कुंज निरालानगर में चल रही है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वान्त रंजन लखनऊ पहुंच चुके हैं. बैठक अलग-अलग सत्रों में 29 जून तक चलेगी.
बैठक के पहले दिन क्षेत्रीय कार्यकारिणी के प्रचारक शामिल हुए. वहीं दूसरे दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सभी चारों प्रान्तों के सभी विभाग प्रचारक वह सह विभाग प्रचारक शामिल हुए. संघ शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए विभाग प्रचारकों से कार्य विस्तार तथा कार्य की गुणात्मकता बढ़ाने के संबंध में चर्चा हुई. विभाग प्रचारकों से विद्यार्थी शाखाओं पर फोकस करने को कहा गया है.
सरस्वती कुंज निरालानगर में चल रही संघ की बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के चारों प्रान्त अवध, कानपुर, काशी और गोरक्ष के प्रान्त प्रचारक व सह प्रान्त प्रचारक रहेंगे. एक दिन प्रान्तस्तर के प्रचारक व अंतिम दिन क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक होनी है. अभी हाल ही में सभी प्रान्तों में संघ शिक्षा वर्ग संपन्न हुए हैं.
वहीं क्षेत्रस्तर पर संघ शिक्षा वर्ग विशेष व कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम संपन्न हुआ है. बैठक में संघ शिक्षा वर्गों की इसकी समीक्षा होगी. इसके साथ ही प्रान्तों में योजना बैठकें भी हुई हैं. कुछ प्रचारकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव भी हुआ है. बैठक में श्रीगुरु पूजन की भी योजना बनेगी.
ये भी पढ़ेंः सीएम सिटी के बाद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, जानिए क्या है योजना?