कोटा. होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग रविवार को कोटा में आयोजित हुई. इस बैठक में भाग लेने के लिए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर पहुंचे. उन्होंने पर्यटन से जुड़ी संभावनाओं के लिए राज्य सरकार की तरफ से मदद का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में पहुंचे विधायक संदीप शर्मा ने भी कहा कि चंबल नदी कोटा के लिए वरदान है और यह असीम पर्यटन की संभावना को भी बल देती है. दूसरी तरफ, पूरे दिन चली इस मीटिंग में कोटा संभाग में प्रचुर संभावनाओं के बावजूद देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या कम होने पर चिंता जताई गई.
फेडरेशन के अध्यक्ष हुसैन खान का कहना है कि पर्यटन के लिए यहां भरपूर पोटेंशियल है, फिर भी यहां पर टूरिस्ट क्यों नहीं आ रहा है. इसके लिए सरकार को कोसने की जरूरत नहीं है, स्टेकहोल्डर को भी आगे आना पड़ेगा. आगे होकर अपने सेक्टर के बारे में प्रचार-प्रसार करना होगा. यहां पर कई मॉन्यूमेंट्स, वाइल्डलाइफ व अन्य ट्यूरिस्ट स्पॉट हैं. कोरोना के पहले बूंदी तक विदेशी पर्यटक आ रहे थे, यह फिर बढ़ जाएंगे. लेकिन चिंता यह है कि पर्यटक कोटा क्यों नहीं आ रहे हैं. कोटा के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और देश-विदेश के ट्रैवल एजेंट तक कोटा की विशेषता पहुंचानी होगी.
तुरंत लागू हो पर्यटन पॉलिसी: फेडरेशन के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा कि राजस्थान सरकार से पर्यटन विकास का बजट 2000 करोड़ करवाना चाहते हैं. इसके अलावा अटकी हुई टूरिज्म पॉलिसी को तुरंत लागू करवाना हमारी मांग है. इसके बाद राजस्थान में इन्वेस्टमेंट बढ़ जाएगा. इन्वेस्ट करने वाले लोगों को एडवांटेज मिलेगा और राजस्थान में पर्यटन बढ़ेगा. हमारे अन्य मुद्दे टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन को लेकर है. इएनटाइटलमेंट सर्टिफिकेट बजट होटल को नहीं मिल रहा है. उनमें भी छूट करने की मांग है.
राजस्थान में बनाया जाए पर्यटन बोर्ड: सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को रियायत दी जाने लगी है. उनके लिए फिल्म शूटिंग की पॉलिसी राज्य सरकार ने बनाई है. कई जगह पर एंट्री फीस में रियायत दी गई है. उन्होंने कहा की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को समस्या बताने से काम नहीं चलेगा. उसके सुझाव भी साथ में बताने होंगे. अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि सरकार पर्यटन बोर्ड की स्थापना करे, ताकि उसे क्षेत्र से जुड़े हुए सभी लोगों को फायदा हो. पर्यटन बोर्ड के मार्फत समस्याओं का समाधान होगा. पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़े एरिया को आगे लाने के लिए सरकार की मदद भी ली जा सकेगी.
कोटा के पर्यटन के प्रचार के लिए आयोजित हो फेयर: कोटा संभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि रिवरफ्रंट और ऑक्सीजोन सिटी पार्क के बारे में पर्याप्त प्रचार—प्रसार नहीं हुआ है. कई ट्रैवल एजेंट को इस संबंध में जानकारी भी नहीं है. सरकार और जनप्रतिनिधियों को कोटा के पर्यटन के बारे में चिंता करने की आवश्यकता है. पूरे देश में कई शहरों में पर्यटन फेयर आयोजित होते हैं. जिनमें देश भर के टूर ऑपरेटर्स को बुलाया जाता है, लेकिन कोटा में ऐसा नहीं हो रहा है. यह भी शुरू करना चाहिए. इससे कोटा के संबंध में टूर ऑपरेटर को पूरी जानकारी मिलेगी और वह भी कोटा का प्रमोशन कई जगह पर करेंगे.
पर्यटन क्षेत्र में मजबूत हो कोटा: माहेश्वरी ने यह भी चिंता जताई कि कोटा कोचिंग इंडस्ट्री पर टिका हुआ है. इसलिए हम चाहते हैं कि अन्य पर्यटन क्षेत्र में भी कोटा मजबूत हो जाए. उन्होंने कहा कि पर्यटन की पॉलिसी के तहत कई चीजों में छूट मिलती है. यह लैंड कन्वर्शन में 35 फीसदी तक मिलती है. इसके अलावा बिजली बिलों में भी छूट दी जाती है, लेकिन कोटा में इसकी जानकारी ही लोगों को नहीं है.