देहरादून: भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद और उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी देहरादून कैंपस के साथ उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 22 मार्च 2024 से 12 दिवसीय देवभूमि उद्यमिता विकास योजना का शुभारंभ हुआ था. शुक्रवार को इसका समापन समारोह हुआ. कार्यक्रम के समापन पर उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफ़ेसर ओम प्रकाश सिंह नेगी, दून यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर सुरेखा डंगवाल उपस्थित रहीं.
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान एवं उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग एवं उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के प्रथम ईडीपी प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य शिक्षण संस्थान में उद्यमिता के विकास पर लोगों को शिक्षित करना था. आयोजकों द्वारा संस्थान में रजिस्टर्ड एवं संस्थान के छात्रों को उद्यमिता विकास की भावना एवं प्रशिक्षण को काफी सफल बताया गया. मुख्य प्रशिक्षक शशि भूषण बहुगुणा के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को 12 दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से बुलाए गए उद्यमियों से रूबरू कराया गया. उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले उद्योगों का फील्ड विजिट भी कराया गया.
समस्त उद्यमी छात्रों को एमएसएमई में रजिस्टर्ड कराया गया एवं स्टार्टअप की तरफ मोड़ा गया. उन्हें निशुल्क रजिस्ट्रेशन एवं प्रोजेक्ट प्रपोजल के बैंकिंग फाइनेंसिंग एवं लोन की प्रक्रिया समझाई गई. समस्त उद्यमी छात्र अपने स्वरोजगार की तरफ उन्मुख हो सकें एवं सफल रोजगार को संपन्न कर सकें, ऐसी प्रक्रिया समझाई गई. कार्यक्रम के प्रभारी निदेशक एवं ईडीई के नोडल ऑफिसर डॉ सुभाष रमोला, डॉ जगुरी एवं डॉ भावना डोभाल का सहयोग एवं लेक्चर भी उल्लेखनी रहे. संपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास उनियाल, कपिल डोभाल, प्रताप रमोला, देवेंद्र नवानी एवं अन्य बहुत से उद्यमियों के गेस्ट लेक्चर एवं प्रोडक्ट प्रेजेंटेशन उल्लेखनीय रहे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में दो दिवसीय उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन, 400 से अधिक वैज्ञानिक हुए शामिल