ETV Bharat / state

सीएम योगी के जनता दरबार तक पहुंची जमीन कब्जे की गुहार, बोले एक-एक को नाप दूंगा - complaint to cm yogi - COMPLAINT TO CM YOGI

सीएम योगी के जनता दरबार तक जमीन पर कब्जे की गुहार लेकर फरियादी पहुंचे. इस पर सीएम ने कई मामलों में कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Complaint of land encroachment reaches to cm yogi
शिकायत सुनते सीएम योगी. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 1:37 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' किया. इस दौरान आए सैकड़ों फरियादियों ने अपनी पीड़ा रखी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी फरियादियों के पास स्वयं पहुंचे और समस्याएं सुनीं. सर्वाधिक शिकायत शाहजहांपुर से आईं. इसमें से अधिकांश शिकायतें जमीन कब्जे व पैमाइश में हीलाहवाली से जुड़ी थीं. जिस पर सीएम काफी नाराज हुए.

Complaint of land encroachment reaches to cm yogi
फरियाद सुनते सीएम योगी. (photo credit: etv bharat)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनता दर्शन में हर पीड़ित के पास पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना. शाहजहांपुर से कई फरियादी आए थे. जिले से जमीन कब्जे और जमीन पैमाइश की काफी शिकायतें थीं. फरियादियों ने लेखपाल-कानूनगो की लापरवाही की शिकायत भी सीएम से की. जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी को तीन दिन के भीतर कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश दिया. ऐसे ही मामले आगरा-कानपुर से भी आए. सीएम ने सभी फरियादियों को आश्वस्त किया कि उन्हें कतई परेशान होने की जरूरत नहीं हैm जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.
Complaint of land encroachment reaches to cm yogi
फरियाद सुनते सीएम योगी. (photo credit: etv bharat)
धन के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाजवहीं धनाभाव के कारण इलाज में आ रही समस्या को लेकर भी एक महिला पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड है, लेकिन इलाज में इससे अधिक पैसे की आवश्यकता है, जिस पर सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि धन के अभाव में इलाज कतई नहीं रुकेगा. तत्काल ही सीएम आवास से केजीएमयू वीसी और सीएमएस को इस संदर्भ में सूचित कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. वहीं उन्नाव में तैनात सहायक अध्यापिका भी पहुंची, जिन्होंने बताया कि बच्चा काफी अस्वस्थ है और उसका इलाज लखनऊ में चल रहा है. पति भी बाहर रहते हैं. वे लखनऊ स्थानांतरण चाहती हैं. इस पर सीएम ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि फरियादियों की शिकायत जनपद स्तर पर हर हाल में सुनी जाए. किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. जमीन कब्जे से जुड़े मामलों में सीएम ने कहा कि पीड़ितों की सुनवाई सुनिश्चित हो। कानून से खिलवाड़ करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.ये भी पढ़ेंः UP में अब PCS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM भी बदलने की तैयारी में योगी सरकार

ये भी पढे़ंः उत्तर प्रदेश की जेलों में तैनात 25 जेलर किए गए इधर-उधर, जानिए नई तैनाती कहां किसको मिली?

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' किया. इस दौरान आए सैकड़ों फरियादियों ने अपनी पीड़ा रखी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी फरियादियों के पास स्वयं पहुंचे और समस्याएं सुनीं. सर्वाधिक शिकायत शाहजहांपुर से आईं. इसमें से अधिकांश शिकायतें जमीन कब्जे व पैमाइश में हीलाहवाली से जुड़ी थीं. जिस पर सीएम काफी नाराज हुए.

Complaint of land encroachment reaches to cm yogi
फरियाद सुनते सीएम योगी. (photo credit: etv bharat)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनता दर्शन में हर पीड़ित के पास पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना. शाहजहांपुर से कई फरियादी आए थे. जिले से जमीन कब्जे और जमीन पैमाइश की काफी शिकायतें थीं. फरियादियों ने लेखपाल-कानूनगो की लापरवाही की शिकायत भी सीएम से की. जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी को तीन दिन के भीतर कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश दिया. ऐसे ही मामले आगरा-कानपुर से भी आए. सीएम ने सभी फरियादियों को आश्वस्त किया कि उन्हें कतई परेशान होने की जरूरत नहीं हैm जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.
Complaint of land encroachment reaches to cm yogi
फरियाद सुनते सीएम योगी. (photo credit: etv bharat)
धन के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाजवहीं धनाभाव के कारण इलाज में आ रही समस्या को लेकर भी एक महिला पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड है, लेकिन इलाज में इससे अधिक पैसे की आवश्यकता है, जिस पर सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि धन के अभाव में इलाज कतई नहीं रुकेगा. तत्काल ही सीएम आवास से केजीएमयू वीसी और सीएमएस को इस संदर्भ में सूचित कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. वहीं उन्नाव में तैनात सहायक अध्यापिका भी पहुंची, जिन्होंने बताया कि बच्चा काफी अस्वस्थ है और उसका इलाज लखनऊ में चल रहा है. पति भी बाहर रहते हैं. वे लखनऊ स्थानांतरण चाहती हैं. इस पर सीएम ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि फरियादियों की शिकायत जनपद स्तर पर हर हाल में सुनी जाए. किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. जमीन कब्जे से जुड़े मामलों में सीएम ने कहा कि पीड़ितों की सुनवाई सुनिश्चित हो। कानून से खिलवाड़ करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.ये भी पढ़ेंः UP में अब PCS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM भी बदलने की तैयारी में योगी सरकार

ये भी पढे़ंः उत्तर प्रदेश की जेलों में तैनात 25 जेलर किए गए इधर-उधर, जानिए नई तैनाती कहां किसको मिली?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.