लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' किया. इस दौरान आए सैकड़ों फरियादियों ने अपनी पीड़ा रखी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी फरियादियों के पास स्वयं पहुंचे और समस्याएं सुनीं. सर्वाधिक शिकायत शाहजहांपुर से आईं. इसमें से अधिकांश शिकायतें जमीन कब्जे व पैमाइश में हीलाहवाली से जुड़ी थीं. जिस पर सीएम काफी नाराज हुए.
सीएम योगी के जनता दरबार तक पहुंची जमीन कब्जे की गुहार, बोले एक-एक को नाप दूंगा - complaint to cm yogi - COMPLAINT TO CM YOGI
सीएम योगी के जनता दरबार तक जमीन पर कब्जे की गुहार लेकर फरियादी पहुंचे. इस पर सीएम ने कई मामलों में कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
शिकायत सुनते सीएम योगी. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 30, 2024, 1:37 PM IST
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' किया. इस दौरान आए सैकड़ों फरियादियों ने अपनी पीड़ा रखी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी फरियादियों के पास स्वयं पहुंचे और समस्याएं सुनीं. सर्वाधिक शिकायत शाहजहांपुर से आईं. इसमें से अधिकांश शिकायतें जमीन कब्जे व पैमाइश में हीलाहवाली से जुड़ी थीं. जिस पर सीएम काफी नाराज हुए.