ETV Bharat / state

दुर्ग के ठगड़ा बांध में मुरुम के अवैध खनन का चल रहा खेल - illegal mining in Thagada Dam - ILLEGAL MINING IN THAGADA DAM

दुर्ग के ठगड़ा बांध में मुरुम का अवैध खनन किए जाने का आरोप लगा है. शासन की ओर से शिकायत मिलने पर कहा गया है कि अगर कोई बिना इजाजत खनन किया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी. Complaint of illegal mining received in Thagada Dam of Durg, Municipal Corporation said that we only gave NOC, Mineral Department said that they will get the investigation done.

illegal mining in Thagada Dam
अवैध खनन का चल रहा खेल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 13, 2024, 6:29 PM IST

दुर्ग: दुर्ग जिला प्रशासन पर आरोप है कि उसकी नाक के नीचे ठगड़ा बांध में मुरुम का अवैध खनन बिना इजाजत के किया जा रहा है. मीडिया ने जब इस संबंध में जिम्मेदार अफसरों से बात की तो उन्होने खनन को लेकर कहा कि अगर कुछ गलत किया जा रहा है तो कार्रवाई निश्चित होगी. नगर निगम को तो खनन की जानकारी भी मीडिया के जरिए ही मिली. नगर निगम के अफसर ने बताया कि मुरुम का अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है तो उसपर एक्शन लिया जाएगा.

अवैध खनन का चल रहा खेल (ETV Bharat)

ठगड़ा बांध में मुरुम का अवैध खनन: दुर्ग केंद्रीय जेल के सामने ठगड़ा बांध है. ठगड़ा बांध में जेसीबी मशीनों के जरिए बड़े पैमाने पर खुदाई का काम चल रहा है. खुदाई के दौरान निकले मुरुम को बड़े पैमाने पर वहां से दूसरी जगह भी भेजा रहा है. इसकी जानकारी नहीं खनिज विभाग को है नहीं नगर निगम की टीम को.

''नगर निगम ने किसी भी प्रकार कोई आदेश इस तरह का दिया है. हमसे केवल एनओसी की मांग की गई थी हमारी ओर से सिर्फ एनओसी दी गई है''. - लोकेश चंद्राकर,कमिश्नर, नगर निगम दुर्ग

''मुरुम परिवहन की एक एप्लीकेशन लगी है. उसकी कॉपी हमारे पास पहुंची है अब हम उसे आगे फारवर्ड करेंगे. आपके माध्यम से हमें ये जानकारी मिली है. अगर बिना ट्रांजिट पास के अगर मुरुम का खनन किया जा रहा है तो हम जरुर कार्रवाई करेंगे.'' - दीपक मिश्रा,उप संचालक,खनिज विभाग दुर्ग


शासन की नाक के नीचे खनन का खेल: लोगों का कहना है कि दुर्ग से भिलाई जाने के लिए कलेक्टर से लेकर एसपी तक ठगड़ा बांध वाले रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. लगातार दस दिनों से यहां चौबीसो घंटे खनन का काम किया जा रहा है लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं है. लोगों का ये भी आरोप है कि शासन की नाक की नीचे इस तरह का खेल चल रहा है और किसी को इसकी जानकारी नहीं है. अफसरों ने जरुर कहा है कि अगर कोई गलत काम हो रहा है तो कार्रवाई जरुर होगी.

गौरेला में मौत के बाद भी जारी है अवैध खनन, खनिज विभाग का दावा होगी कार्रवाई - illegal Murum mine
बालोद में तांदुला नदी का सीना छलनी कर रहे रेत माफिया - Illegal mining of sand
खनन माफिया को खनिज विभाग का नहीं है खौफ, सील तोड़कर वापस शुरु किया काम, कार्रवाई के दौरान निरीक्षक को कुचलने की हुई थी कोशिश - morale of mining mafia

दुर्ग: दुर्ग जिला प्रशासन पर आरोप है कि उसकी नाक के नीचे ठगड़ा बांध में मुरुम का अवैध खनन बिना इजाजत के किया जा रहा है. मीडिया ने जब इस संबंध में जिम्मेदार अफसरों से बात की तो उन्होने खनन को लेकर कहा कि अगर कुछ गलत किया जा रहा है तो कार्रवाई निश्चित होगी. नगर निगम को तो खनन की जानकारी भी मीडिया के जरिए ही मिली. नगर निगम के अफसर ने बताया कि मुरुम का अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है तो उसपर एक्शन लिया जाएगा.

अवैध खनन का चल रहा खेल (ETV Bharat)

ठगड़ा बांध में मुरुम का अवैध खनन: दुर्ग केंद्रीय जेल के सामने ठगड़ा बांध है. ठगड़ा बांध में जेसीबी मशीनों के जरिए बड़े पैमाने पर खुदाई का काम चल रहा है. खुदाई के दौरान निकले मुरुम को बड़े पैमाने पर वहां से दूसरी जगह भी भेजा रहा है. इसकी जानकारी नहीं खनिज विभाग को है नहीं नगर निगम की टीम को.

''नगर निगम ने किसी भी प्रकार कोई आदेश इस तरह का दिया है. हमसे केवल एनओसी की मांग की गई थी हमारी ओर से सिर्फ एनओसी दी गई है''. - लोकेश चंद्राकर,कमिश्नर, नगर निगम दुर्ग

''मुरुम परिवहन की एक एप्लीकेशन लगी है. उसकी कॉपी हमारे पास पहुंची है अब हम उसे आगे फारवर्ड करेंगे. आपके माध्यम से हमें ये जानकारी मिली है. अगर बिना ट्रांजिट पास के अगर मुरुम का खनन किया जा रहा है तो हम जरुर कार्रवाई करेंगे.'' - दीपक मिश्रा,उप संचालक,खनिज विभाग दुर्ग


शासन की नाक के नीचे खनन का खेल: लोगों का कहना है कि दुर्ग से भिलाई जाने के लिए कलेक्टर से लेकर एसपी तक ठगड़ा बांध वाले रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. लगातार दस दिनों से यहां चौबीसो घंटे खनन का काम किया जा रहा है लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं है. लोगों का ये भी आरोप है कि शासन की नाक की नीचे इस तरह का खेल चल रहा है और किसी को इसकी जानकारी नहीं है. अफसरों ने जरुर कहा है कि अगर कोई गलत काम हो रहा है तो कार्रवाई जरुर होगी.

गौरेला में मौत के बाद भी जारी है अवैध खनन, खनिज विभाग का दावा होगी कार्रवाई - illegal Murum mine
बालोद में तांदुला नदी का सीना छलनी कर रहे रेत माफिया - Illegal mining of sand
खनन माफिया को खनिज विभाग का नहीं है खौफ, सील तोड़कर वापस शुरु किया काम, कार्रवाई के दौरान निरीक्षक को कुचलने की हुई थी कोशिश - morale of mining mafia
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.