अजमेर : अजमेर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कोतवाली थाने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दी. साथ ही अविलंब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. भले ही भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, लेकिन पुलिस की ओर से कहा गया कि इस मामले की जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश कुमार खिंचाई ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दी. इस दौरान उनके साथ शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी समेत कई अन्य स्थानीय पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अमेरिका में पाकिस्तान परस्त भारत विरोधी लोगों के साथ राहुल गांधी मिलते हैं. यानी राहुल गांधी आतंकियों के साथ जाकर खड़े होते हैं. देश को तोड़ने वाली ताकतों से राहुल गांधी समर्थन मांगते हैं. वहीं, आरक्षण और जाति की राजनीति कर देश में एक जाति को दूसरी जाति से लड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विदेश की धरती पर जाकर राहुल गांधी आदिवासियों और पिछड़ों का हक आरक्षण को खत्म करने की मंशा जाहिर करते हैं. इसलिए उनके खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई है.
इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी के खिलाफ डीडवाना में परिवाद, पीएम मोदी के अपमान और आरक्षण विरोधी बयान से भाजपाई नाराज - Complaint Against Rahul Gandhi
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सिख समुदाय का भी अपमान किया है. कांग्रेस नेता ने विदेशी धरती पर कहा था कि भारत में सिखों को पगड़ी और कड़ा पहनने के लिए इजाजत लेनी होगी. ऐसे बयान देकर उन्होंने सिख समुदाय के लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाया है. साथ ही देश की एकता को खतरे में डालने का काम किया है.
विदेश में देश विरोधी कृत्य कर रहे राहुल : पार्टी के अजमेर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों विदेश यात्रा के दौरान जन भावना को आहत पहुंचाने वाले बयान दिए थे. सोनी ने कहा कि राहुल गांधी के बयान धर्म, भाषा और जाति के आधार पर विभाजनकारी मानसिकता का परिचायक है, जो देश विरोधी कृत्य है.
सोनी ने कहा कि अमेरिका प्रवास के दौरान विश्व पटल पर भारत की छवि को राहुल गांधी ने धूमिल करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भारत विरोधी ताकतों के प्रतिनिधियों से राहुल गांधी का मिलना संदिग्ध ही नहीं, बल्कि आपत्तिजनक है. उनका यह कृत्य भारत में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता पैदा कर सकता है. इससे देश को भारी नुकसान होने की संभावना है.
वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश कुमार की ओर से सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत मिली है. इसमें सांसद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए अनुमति ली जाती है. फिलहाल शिकायत की जांच की जा रही है. मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.