ETV Bharat / state

समस्तीपुर में प्रतियोगी छात्र ने की खुदकुशी, कमरे के अंदर कनपटी में मारी गोली - Suicide In Samastipur - SUICIDE IN SAMASTIPUR

Youth Commits Suicide In Samastipur: समस्तीपुर में प्रतियोगी छात्र ने खुदकुशी कर ली. उसने कमरे के अंदर कनपटी में खुद को गोली मार ली. मृतक के पिता ने बताया कि शनिवार को जब वह रात को अपनी दुकान से लौटे तो कमरे में खून से लथपथ अमन का शव पड़ा हुआ था.

Suicide In Samastipur
समस्तीपुर में युवक ने खुदकुशी की (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2024, 7:46 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में युवक ने खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र के माधुरी चौक रोड नंबर 10 की है. जहां एसएससी की तैयारी करने वाले छात्र ने आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान अजय कुमार श्रीवास्तव के पुत्र अमन कुमार श्रीवास्तव (23) के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से युवक का शव बरामद किया. उसके बाएं कनपटी पर गोली लगी है, उसके बाएं हाथ में पिस्टल था.

कमरे में पड़ा था युवक का शव: मृतक के पिता अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह माधुरी चौक पर प्लास्टिक और गैस चूल्हे की दुकान चलाते हैं. दुकान बंद करने के बाद जब वह घर पहुंचे, तब उन्हें घटना की जानकारी मिली. छत पर बने कमरे में जाने पर उन्होंने अपने बेटे का शव देखा. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में किस परिस्थिति में उसकी मौत हुई है, समझ में नहीं आ रहा है.

"अमन कुमार एसएससी की तैयारी कर रहा था. रोजाना की तरह शनिवार को जब वह दुकान बंद कर घर आए तो मैंने अपनी पत्नी से अमन के बारे में पूछा और छत के ऊपर कमरे में चला गया. जब कमरे में देखा तो कमरे में खून से लथपथ अमन का शव पड़ा था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी."- अजय कुमार श्रीवास्तव, मृतक अमन के पिता

क्या बोले थाना प्रभारी?: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया है. उन्होंने बताया कि जिस हालत में शव मिला है, उससे लगता है कि युवक ने आत्महत्या की है. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है.

"मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है."- आशुतोष कुमार, नगर थाना प्रभारी

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में युवक ने खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र के माधुरी चौक रोड नंबर 10 की है. जहां एसएससी की तैयारी करने वाले छात्र ने आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान अजय कुमार श्रीवास्तव के पुत्र अमन कुमार श्रीवास्तव (23) के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से युवक का शव बरामद किया. उसके बाएं कनपटी पर गोली लगी है, उसके बाएं हाथ में पिस्टल था.

कमरे में पड़ा था युवक का शव: मृतक के पिता अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह माधुरी चौक पर प्लास्टिक और गैस चूल्हे की दुकान चलाते हैं. दुकान बंद करने के बाद जब वह घर पहुंचे, तब उन्हें घटना की जानकारी मिली. छत पर बने कमरे में जाने पर उन्होंने अपने बेटे का शव देखा. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में किस परिस्थिति में उसकी मौत हुई है, समझ में नहीं आ रहा है.

"अमन कुमार एसएससी की तैयारी कर रहा था. रोजाना की तरह शनिवार को जब वह दुकान बंद कर घर आए तो मैंने अपनी पत्नी से अमन के बारे में पूछा और छत के ऊपर कमरे में चला गया. जब कमरे में देखा तो कमरे में खून से लथपथ अमन का शव पड़ा था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी."- अजय कुमार श्रीवास्तव, मृतक अमन के पिता

क्या बोले थाना प्रभारी?: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया है. उन्होंने बताया कि जिस हालत में शव मिला है, उससे लगता है कि युवक ने आत्महत्या की है. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है.

"मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है."- आशुतोष कुमार, नगर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:

पति के इलाज के लिए लिया था लोन, नहीं चुका पाने से थी परेशान होकर महिला ने की खुदकुशी - Suicide In Samastipur

Samastipur Crime: ड्यूटी के दौरान महिला सिपाही ने दी जान, समस्तीपुर में Dial 112 के कंट्रोल रूम में थी तैनात

Samastipur News: लव अफेयर का दर्दनाक अंत, पति से झगड़ा हुआ तो मायका पहुंचकर पत्नी ने की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.