ETV Bharat / state

रेत कंपनी के गुर्गों ने ग्रामीणों को पीटा, मामला किया दर्ज - katni crime news

कटना में एक कंपनी के गुर्गों ने ग्रामीणों को धमकाया और मारा भी. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने अवैध रेत खनन करने से उन्हें रोका था.

katni crime news
रेत कंपनी के गुर्गों ने ग्रामीणों को पीटा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 8:42 PM IST

कटनी। रेत माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं और आम आदमी कितना लाचार, नाराज और डरा हुआ है. इसका ताजा उदाहरण दो दिन पहले राज्य के कटनी जिले के बरही थाना से लगे बाहिरघटा गांव के मोड़ पर देखने को मिला. जहां माह नदी में अवैध उत्खनन करने वाले के गुर्गों को ग्रामीण मोलाई रजक और नरोत्तम ने अवैध रेत उत्खनन करने को मना करने की कोशिश की तो, रेत माफिया के गुर्गों ने हाथों में लाठी डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर बेदम पीटा. जिससे दोनों ग्रामीणों के पैर फेक्चकर हो गए.

ग्रामीणों को मारा और धमकाया

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक कंपनी के गुरुद्वारा आए दिन गांव की महिलाओं एवं लड़कियों के साथ राह चलते अश्लील कमेंट करते हैं. गांव की ही दो लोगों ने अश्लील कमेंट करने एवं रेत की बात को लेकर रेत कंपनी के गुर्गों से मना किया, तो 50 से 60 लोग हाथ में लाठियां एवं बंदूक से ग्रामीणों को डराया धमकाया गया और दो लोगों के साथ जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया. इसकी सूचना थाने में दी गई लेकिन पुलिस लेट से पहुंची तब तक रेत कंपनी के गुर्गे मौके से फरार हो गए. अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है. यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी बड़वारा थाना क्षेत्र में भी मारपीट कर फायरिंग की घटना को अंजाम रेत कंपनी के गुर्गों पर आरोप लगा है.

यहां पढ़ें...

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कटनी जिले में अवैध रेत का पूरा कारोबार नेताओं से जुड़े आपराधिक तत्वों और माफिया के हाथ में है. सरकार, कानून, पुलिस या प्रशासन तंत्र का इन पर कोई जोर नहीं चलता.

कटनी। रेत माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं और आम आदमी कितना लाचार, नाराज और डरा हुआ है. इसका ताजा उदाहरण दो दिन पहले राज्य के कटनी जिले के बरही थाना से लगे बाहिरघटा गांव के मोड़ पर देखने को मिला. जहां माह नदी में अवैध उत्खनन करने वाले के गुर्गों को ग्रामीण मोलाई रजक और नरोत्तम ने अवैध रेत उत्खनन करने को मना करने की कोशिश की तो, रेत माफिया के गुर्गों ने हाथों में लाठी डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर बेदम पीटा. जिससे दोनों ग्रामीणों के पैर फेक्चकर हो गए.

ग्रामीणों को मारा और धमकाया

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक कंपनी के गुरुद्वारा आए दिन गांव की महिलाओं एवं लड़कियों के साथ राह चलते अश्लील कमेंट करते हैं. गांव की ही दो लोगों ने अश्लील कमेंट करने एवं रेत की बात को लेकर रेत कंपनी के गुर्गों से मना किया, तो 50 से 60 लोग हाथ में लाठियां एवं बंदूक से ग्रामीणों को डराया धमकाया गया और दो लोगों के साथ जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया. इसकी सूचना थाने में दी गई लेकिन पुलिस लेट से पहुंची तब तक रेत कंपनी के गुर्गे मौके से फरार हो गए. अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है. यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी बड़वारा थाना क्षेत्र में भी मारपीट कर फायरिंग की घटना को अंजाम रेत कंपनी के गुर्गों पर आरोप लगा है.

यहां पढ़ें...

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कटनी जिले में अवैध रेत का पूरा कारोबार नेताओं से जुड़े आपराधिक तत्वों और माफिया के हाथ में है. सरकार, कानून, पुलिस या प्रशासन तंत्र का इन पर कोई जोर नहीं चलता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.