ETV Bharat / state

भारतीय घुड़सवारी संघ का कामकाज देखने के लिए ए़डहॉक प्रशासकों की कमेटी गठित,जस्टिस नाजमी वजीरी अध्यक्ष नियुक्त - Indian Equestrian Federation - INDIAN EQUESTRIAN FEDERATION

Indian Equestrian Federation committee formed: दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व जज जस्टिस नाजमी वजीरी की अध्यक्षता में भारतीय घुड़सवारी संघ का कामकाज देखने के लिए प्रशासकों की ए़डहॉक कमेटी का गठन किया है .ये कमेटी घुड़सवारी संघ का चुनाव होने तक उसका कामकाज देखेगी.

भारतीय घुड़सवारी संघ का कामकाज देखने के लिए ए़डहॉक प्रशासकों की कमेटी गठित
भारतीय घुड़सवारी संघ का कामकाज देखने के लिए ए़डहॉक प्रशासकों की कमेटी गठित (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2024, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय घुड़सवारी संघ का कामकाज देखने के लिए हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस नाजमी वजीरी की अध्यक्षता में प्रशासकों की ए़डहॉक कमेटी का गठन किया है. हाईकोर्ट ने कहा कि प्रशासकों की ए़डहॉक कमेटी घुड़सवारी संघ के रोजाना का कामकाज देखेगी. ये कमेटी घुड़सवारी संघ का चुनाव होने तक उसका कामकाज देखेगी,

जस्टिस नाजमी वजीरी पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी का स्थान लेंगे जो प्रशासकों की कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे. एसवाई कुरैशी प्रशासकों की ए़डहॉक कमेटी पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएंगे जबकि वकील रोहिणी मुसा ए़डहॉक कमेटी की सदस्य होंगी.हाईकोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ को निर्देश दिया कि वो दस दिनों के अंदर प्रशासकों की ए़डहॉक कमेटी को कुश्ती संघ के पूर्व महासचिव की ओर से 29 सितंबर 2023 से लेकर अब तक लिए गए फैसलों की जानकारी दें. प्रशासकों की ए़डहॉक कमेटी सूचना मिलने के छह हफ्ते के बाद अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करें.

ये भी पढ़ें : प्रो. इकबाल हुसैन की जामिया के कार्यकारी कुलपति के पद पर नियुक्ति अवैध थी, एक सप्ताह में VC नियुक्त करने का आदेश -
दरअसल राजस्थान घुड़सवारी संघ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि भारतीय घुड़सवारी संघ नेशनल स्पोर्ट्स कोड का उल्लंघन कर चुनाव करा रही है। राजस्थान घुड़सवारी संघ की ओर से पेश वकील राजीव दत्ता ने कहा कि चुनाव आयोजित करने के लिए जो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे. उन्होंने हाईकोर्ट को जानकारी दी कि भारतीय घुड़सवारी संघ ने कोई भी रिकॉर्ड को हाथ लगाने नहीं दिया. पर्यवेक्षक ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारतीय कुश्ती संघ के कुप्रबंधन की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं और प्रशासन चलाने में कोई पारदर्शिता नहीं है.

ये भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन की चयन नीति पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई मुहर

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय घुड़सवारी संघ का कामकाज देखने के लिए हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस नाजमी वजीरी की अध्यक्षता में प्रशासकों की ए़डहॉक कमेटी का गठन किया है. हाईकोर्ट ने कहा कि प्रशासकों की ए़डहॉक कमेटी घुड़सवारी संघ के रोजाना का कामकाज देखेगी. ये कमेटी घुड़सवारी संघ का चुनाव होने तक उसका कामकाज देखेगी,

जस्टिस नाजमी वजीरी पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी का स्थान लेंगे जो प्रशासकों की कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे. एसवाई कुरैशी प्रशासकों की ए़डहॉक कमेटी पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएंगे जबकि वकील रोहिणी मुसा ए़डहॉक कमेटी की सदस्य होंगी.हाईकोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ को निर्देश दिया कि वो दस दिनों के अंदर प्रशासकों की ए़डहॉक कमेटी को कुश्ती संघ के पूर्व महासचिव की ओर से 29 सितंबर 2023 से लेकर अब तक लिए गए फैसलों की जानकारी दें. प्रशासकों की ए़डहॉक कमेटी सूचना मिलने के छह हफ्ते के बाद अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करें.

ये भी पढ़ें : प्रो. इकबाल हुसैन की जामिया के कार्यकारी कुलपति के पद पर नियुक्ति अवैध थी, एक सप्ताह में VC नियुक्त करने का आदेश -
दरअसल राजस्थान घुड़सवारी संघ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि भारतीय घुड़सवारी संघ नेशनल स्पोर्ट्स कोड का उल्लंघन कर चुनाव करा रही है। राजस्थान घुड़सवारी संघ की ओर से पेश वकील राजीव दत्ता ने कहा कि चुनाव आयोजित करने के लिए जो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे. उन्होंने हाईकोर्ट को जानकारी दी कि भारतीय घुड़सवारी संघ ने कोई भी रिकॉर्ड को हाथ लगाने नहीं दिया. पर्यवेक्षक ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारतीय कुश्ती संघ के कुप्रबंधन की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं और प्रशासन चलाने में कोई पारदर्शिता नहीं है.

ये भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन की चयन नीति पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.