ETV Bharat / state

उन्नाव में जनता दरबार में पहुंचीं कमिश्नर रोशन जैकब, फरियादियों की सुनीं समस्याएं, भाजपा विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

जिलाधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में लखनऊ मंडल की कमिश्रर रोशन जैकब (Janata Darbar in Unnao) लोगों की समस्याएं सुनने उन्नाव पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने एक-एक कर फरियादी को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं.

a
a
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 10:04 AM IST

देखें वीडियो

उन्नाव : जिले में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं. वहीं मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.



लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने मंगलवार को उन्नाव कलेक्ट्रेट में जनता दरबार लगाया था. इसी दौरान हसनगंज तहसील के महनौरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान और पंचायत के रोजगार सेवक भी शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे थे. ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक ने गांव की सरकारी जमीन पर कब्जा और अवैध खनन करने का आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त रोशन जैकब से शिकायत की. आरोप है कि शिकायत के बाद रोजगार सेवक को डीसी मनरेगा ने फ़ोन कर जांच खुलवाने की धमकी दी. मामला मोहान विधायक ब्रजेश रावत तक पहुंचा तो वह भी जनता दरबार पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर भड़कते हुए कहा कि अब आप विधायक ब्रजेश रावत की भी जांच करवा लीजिएगा.

भाजपा विधायक बृजेश रावत ने कमिश्नर को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि किसान की फसल को नायब तहसीलदार ने खड़े होकर जुतवा दिया. उसका वीडियो भी उपलब्ध है, अगर आप कहें तो उपलब्ध करा दूं. इस पर कमिश्नर ने डीएम को दिए. डीएम ने कहा कि टीम बनाकर जांच करवाएंगे. इस पर विधायक ने डीएम से कहा कि टीम बनाने का कोई फायदा नहीं होगा, आपको कई बार पहले भी कहा जा चुका है. विधायक ने डीएम से कहा जब तक आप वहां तीन चार लेखपाल कों नहीं हटाएंगी तब तक ये समस्या बनी रहेगी. कई बार डीएम साहब को लिखकर दिया, लेकिन आज तक कोई करवाई नहीं हुई. जिसका नतीजा ये हुआ की एक किसान ने आत्महत्या कर ली. अगर आप हसनगंज की टीम लगाएंगी तो कुछ नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक का हाथी पाल रहा वन विभाग; 4 लोगों को कुचल चुका है, हर महीने ले रहा लाखों की खुराक

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक से अभद्र व्यवहार पर हंगामा, इंस्पेक्टर बोले- प्रोटोकॉल आपके कार्यालय में चलता है, थाने में नहीं

देखें वीडियो

उन्नाव : जिले में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं. वहीं मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.



लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने मंगलवार को उन्नाव कलेक्ट्रेट में जनता दरबार लगाया था. इसी दौरान हसनगंज तहसील के महनौरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान और पंचायत के रोजगार सेवक भी शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे थे. ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक ने गांव की सरकारी जमीन पर कब्जा और अवैध खनन करने का आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त रोशन जैकब से शिकायत की. आरोप है कि शिकायत के बाद रोजगार सेवक को डीसी मनरेगा ने फ़ोन कर जांच खुलवाने की धमकी दी. मामला मोहान विधायक ब्रजेश रावत तक पहुंचा तो वह भी जनता दरबार पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर भड़कते हुए कहा कि अब आप विधायक ब्रजेश रावत की भी जांच करवा लीजिएगा.

भाजपा विधायक बृजेश रावत ने कमिश्नर को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि किसान की फसल को नायब तहसीलदार ने खड़े होकर जुतवा दिया. उसका वीडियो भी उपलब्ध है, अगर आप कहें तो उपलब्ध करा दूं. इस पर कमिश्नर ने डीएम को दिए. डीएम ने कहा कि टीम बनाकर जांच करवाएंगे. इस पर विधायक ने डीएम से कहा कि टीम बनाने का कोई फायदा नहीं होगा, आपको कई बार पहले भी कहा जा चुका है. विधायक ने डीएम से कहा जब तक आप वहां तीन चार लेखपाल कों नहीं हटाएंगी तब तक ये समस्या बनी रहेगी. कई बार डीएम साहब को लिखकर दिया, लेकिन आज तक कोई करवाई नहीं हुई. जिसका नतीजा ये हुआ की एक किसान ने आत्महत्या कर ली. अगर आप हसनगंज की टीम लगाएंगी तो कुछ नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक का हाथी पाल रहा वन विभाग; 4 लोगों को कुचल चुका है, हर महीने ले रहा लाखों की खुराक

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक से अभद्र व्यवहार पर हंगामा, इंस्पेक्टर बोले- प्रोटोकॉल आपके कार्यालय में चलता है, थाने में नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.