पानीपत: पानीपत में एक आढ़ती ने दूसरे पर मामूली विवाद में गोली चला दी. गोली आढती के आंख के ऊपरी हिस्से को छूकर निकल गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल घायल आढती का इलाज जारी है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
एक आढती ने दूसरे पर चलाई गोली: दरअसल ये पूरी घटना पानीपत की बाबरपुर की नई अनाज मंडी की है. यहां आढती ओमप्रकाश मित्तल को गांव राजाखेड़ी के रहने वाले बिजेंद्र आर्य ने गोली मार दी. बिजेन्द्र ने पहले गोली मारी फिर सिर पर बट्ट मारे. फिलहाल ओमप्रकाश घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि गोली मारने के बाद भी आरोपी मौके पर खड़ा रहा.
धूल को लेकर दोनों में विवाद हुआ. बिजेन्द्र ने गोली चला दी. गोली का छर्रा आंख के पास से निकला है. फिलहाल ओमप्रकाश का इलाज चल रहा है. -मेघना, ठेकेदार, प्रत्यक्षदर्शी
मामूली विवाद में चला दी गोली: जानकारी के मुताबिक आरोपी बिजेन्द्र बाबरपुर की नई अनाज मंडी में ही रहता हैं. मंडी में पंखे से धान बरसाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ. आरोपी ने कहा कि घर में धूल जाती है. अस दौरान दोनों में काफी बहस हुई. बिजेन्द्र ने पहले डोगा बंदूक लेकर ओमप्रकाश को धमकाया. फिर पिस्टल चला दी. गनिमत रही की गोली का छर्रा ओमप्रकाश के आंख पर लगा. फिलहाल उसका इलाज सिविल अस्पताल में जारी है.
मैं अपनी दुकान के बाहर जीरी (धान) साफ करवा रहा था. वहां काफी धूल उठ गई. इस दौरान बिजेन्द्र वहां अपनी गाड़ी लेकर आया. उसने कहा कि घर में धूल जा रहा है. इस बीच दोनों में काफी देर बहस हुई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी बिजेन्द्र अपनी दुकान में गया और बंदूक उठाकर लाया. इसके बाद उसने वहां आते ही फायर कर दिया. - ओमप्रकाश मित्तल, घायल
आरोपी गिरफ्तार: इधर घटना की सूचना आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर दिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले उसने धमकी दी फिर गोली चला दिए. जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश मित्तल और बिजेंद्र आर्य की नई अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है. ओमप्रकाश मित्तल की दुकान नंबर 79 और बिजेंद्र आर्य की दुकान नंबर 83 है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: बाजरे की खरीद नहीं होने पर भड़के आढती और किसानों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला