ETV Bharat / state

जशपुर में धर्म के खिलाफ बोलना पड़ा महंगा, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार - Comments against religion Jashpur - COMMENTS AGAINST RELIGION JASHPUR

जशपुर में धर्म के खिलाफ बोलने पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी जशपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए थे.

Comments against religion in Jashpur
जशपुर में धर्म के खिलाफ टिप्पणी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 26, 2024, 11:02 PM IST

जशपुर में धर्म के खिलाफ बोलना पड़ा महंगा (ETV Bharat)

जशपुर: जशपुर पुलिस ने हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों को चंद्रपुर, बागबहार, कांसाबेल और कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने कुनकुरी के सलिया टोली में आयोजित भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यक्रम में आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग सभा में किया था.

ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है. घटना के बारे में जिला एसपी शशि मोहन सिंह बताया, "28 फरवरी को ग्राम चराईडांड़ के रहने वाले 52 वर्षीय करनेल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. शिकायत के मुताबिक 27 फरवरी को भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में कुनकुरी सलियाटोली के मिनी स्टेडियम में आमसभा आयोजित की गई थी. यहां हिन्दू धर्म के बारे में 4 लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. साथ ही कहा कि हिन्दू धर्म कोई धर्म नहीं है. इस दौरान चारों ने कई तरह की आपत्तिजनक बातें कहते हुए धार्मिक गुरूओं के बारे में भी अपशब्द कहे. इसकी शिकायत कुनकुरी थाने में दर्ज करवाई थी."

सभी आरोपी गिरफ्तार: शिकायत के बाद एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी के नेतृत्व में टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर दबिश दी गई. टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिलहास सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. बता दें कि ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी प्रदेश में धर्म के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की गई.

राहुल गांधी के समर्थन में उतरी छत्तीसगढ़ कांग्रेस, कहा- हिंदुओं को नहीं बीजेपी के NOC की जरूरत - support for Rahul Gandhi
धर्म के नाम पर बाबाओं का बढ़ता शिकंजा, अंधभक्ति कितनी सही? - Stranglehold of the Godmen
बलरामपुर में लालच देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे - conversion by luring in Balrampur

जशपुर में धर्म के खिलाफ बोलना पड़ा महंगा (ETV Bharat)

जशपुर: जशपुर पुलिस ने हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों को चंद्रपुर, बागबहार, कांसाबेल और कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने कुनकुरी के सलिया टोली में आयोजित भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यक्रम में आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग सभा में किया था.

ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है. घटना के बारे में जिला एसपी शशि मोहन सिंह बताया, "28 फरवरी को ग्राम चराईडांड़ के रहने वाले 52 वर्षीय करनेल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. शिकायत के मुताबिक 27 फरवरी को भारत मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में कुनकुरी सलियाटोली के मिनी स्टेडियम में आमसभा आयोजित की गई थी. यहां हिन्दू धर्म के बारे में 4 लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. साथ ही कहा कि हिन्दू धर्म कोई धर्म नहीं है. इस दौरान चारों ने कई तरह की आपत्तिजनक बातें कहते हुए धार्मिक गुरूओं के बारे में भी अपशब्द कहे. इसकी शिकायत कुनकुरी थाने में दर्ज करवाई थी."

सभी आरोपी गिरफ्तार: शिकायत के बाद एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी के नेतृत्व में टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर दबिश दी गई. टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिलहास सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. बता दें कि ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी प्रदेश में धर्म के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की गई.

राहुल गांधी के समर्थन में उतरी छत्तीसगढ़ कांग्रेस, कहा- हिंदुओं को नहीं बीजेपी के NOC की जरूरत - support for Rahul Gandhi
धर्म के नाम पर बाबाओं का बढ़ता शिकंजा, अंधभक्ति कितनी सही? - Stranglehold of the Godmen
बलरामपुर में लालच देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे - conversion by luring in Balrampur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.