मेरठ: हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण मामले में आज यानी बुधवार को उनकी पत्नी सरिता पाल अपने वकील आर्यन के साथ मेरठ पहुंची. यहां पर उन्होंने मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से मुलाकात की और केस से जुड़ी जांच-पड़ताल के बारे में जानकारी हासित की.
इसके बाद सरिता पाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुनील पाल के अपहरण का केस मुम्बई से मेरठ ट्रांसफर किया गया है. केस में किस तरह से जांच पड़ताल चल रही है, उसकी क्या प्रगति है, इन्हीं सब बातों को जानने के लिए वह अपने वकील के साथ यहां आई हैं और एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा से मुलाकात की है.
सरिता पाल ने बताया कि पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत चल रही है. सुनील पाल इस समय मुम्बई में अपने घर पर हैं. उन्होंने ऑडियो के मामले में कहा कि जो सुनील पाल का एक ऑडियो वायरल किया गया है वो पूरा नहीं है. उसको एडिट करके शेयर किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. जब आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे सारी स्थिति साफ हो जाएगी. फिलहाल सुनील पाल घर पर हैं. उनकी तबीयत अभी ठीक नहीं है. इसलिए वो मेरठ नहीं आ सके. वो जल्द ही आप लोगों के सामने होंगे और अपनी बात रखेंगे.
सुनील के फोन आने के बाद मित्र आरिफ ने ज्वैलर्स के खाते में 4 लाख रुपये
कॉमेडियन सुनील पाल के मित्र आरिफ अनवर भाटी भी सरिता पाल के साथ मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बातचीत की. एडवोकेट आरिफ अनवर भाटी ने बताया कि सुनील पाल का उनके पास 3 तारीख को एक कॉल आया था. सुनील ने कहा था कि गांव में मम्मी को लेकर कुछ काम है, उसके लिये कुछ पेमेंट करना है. इस समय मैं दिल्ली में हूं. सुनील ने 5 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए क्यू आर कोड भेजने की बात कही थी.
आरिफ ने बताया कि इस पर उन्होंने सुनील पाल से कहा कि QR कोड से तो इतना पैसा नही भेज पाऊंगा. बैंक एकाउंट डिटेल भेज दीजिये, उससे रुपये भेज देता हूं. इस पर सुनील ने दो एकाउंट डिटेल भेजी. जिसमे एक राधेलाल सर्राफ ओर दूसरी आकाश गंगा ज्वेलर्स का था. इसके बाद 4 लाख रुपये ट्रांसफर किये थे. आरिफ ने बताया कि जब सुनील पाल से पूछा कि आप इस वक्त कहा हैं तो दिल्ली में बताया. आरिफ अनवर ने कहा कि फेमली रिलेशन की वजह से रुपयों को लेकर कोई बात हमने ज्यादा उनसे पूछी भी नहीं थी. हमे लगा कि शायद वो बाहर है, इसलिए जरूरत पड़ गई होगी. उन्होंने बताया कि पुलिस को हमारे पास जो साक्ष्य थे, उसे दे दिए हैं. मेरठ पुलिस काफी मदद कर रही है.
ये भी पढ़ेंः हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरणकर्ताओं की हुई पहचान; दोनों ने मेरठ में 2 ज्वेलर्स से खरीदी थी ज्वेलरी
ये भी पढ़ेंः कॉमेडियन सुनील पाल ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश? सामने आया किडनैपर से बातचीत का AUDIO