बिजनौर: यूपी पुलिस का खौफ बदमाशों में साफ तौर से देखा जा सकता है. बिजनौर पुलिस के खौफ के चलते एक बदमाश ने थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस के आगे बदमाश गिड़गिड़ाता नजर आया. ये बदमाश फिल्मी कलाकारों के अपरहण में शामिल था. फिल्मी कलाकार मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल अपरहण मामले में बदमाश अंकित पहाड़ी फरार चल रहा था.
अंकित पहाड़ी ने सरेंडर से पहले एक वीडियो वायरल कर अपनी जान बचाने की गुहार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लगाई. थाने पहुंचकर बदमाश ने बीती रात सरेंडर कर दिया. पुलिस मुश्ताक खान अपरहण मामले में अब तक 8 लोगों को जेल भेज चुकी है.
बता दें कि इवेंट कराने के नाम पर कलाकारों को बुलाकर अपरहण करने वाले गैंग का बिजनौर पुलिस ने कुछ दिन पहले पर्दाफाश किया था. पुलिस गैंग के 7 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. जबकि गैंग का मुखिया लवी पाल सोमवार की रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था.
वहीं बीती रात ही बिजनौर थाना कोतवाली शहर पहुंचकर आठवें आरोपी अंकित पहाड़ी ने भी थाने में सरेंडर कर दिया. बदमाश ने थाने से पहले एक वीडियो वायरल कर यूपी के सीएम से पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है. योगी के राज में बदमाशों में पुलिस का डर देखने को मिल रहा है.
फिल्मी कलाकार अपरहण मामले में बिजनौर पुलिस ने इनामी बदमाश आकाश को भी 3 दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडावर के नदी पुल के पास बदमाश हैं. पुलिस ने जैसे ही बदमाश की घेराबंदी की उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी थी. इसी डर से फरार चल रहा अंकित पहाड़ी खुद की वीडियो बनाकर अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए यूपी के सीएम से पुलिस से खुद को बचाने की गुहार लगाता है. वीडियो वायरल करने के बाद थाने में पहुंचकर उसने सरेंडर कर दिया.
बता दें कि मुश्ताक खान का 20 नवंबर को दिल्ली मेरठ हाईवे से अपरहण हुआ था. फिल्मी कलाकार मुश्ताक खान का 20 नवंबर को मेरठ में एक इवेंट में आते समय कैब से अपहरण कर लिया गया था. अपरहण के बाद कलाकार के मोबाइल के यूपीआई से जबरन रुपए भी निकाले गए थे. 21 नवंबर को फिल्म कलाकार मुश्ताक खान अपरहणकर्ताओं को चकमा देकर मुंबई चले गए थे.
कलाकार के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में 9 दिसंबर को पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में अपरहण कर बंधक व फिरौती सहित जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ था. मेरठ में कॉमेडियन सुनील पाल के अपरहण मामले के बाद कलाकार मुश्ताक अहमद अपरहण का मामला सामने आया था.
एएसपी संजीव बाजपेई ने बताया कि अब तक 8 अपरहणकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. अपरहणकर्ता सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम और शशांक, शिवा और आकाश सहित मुख्य आरोपी लवी पाल को जेल भेजा जा चुका है. बदमाश अंकित पहाड़ी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. वहीं, एक अपरहणकर्ता अर्जुन ने मेरठ में सरेंडर कर दिया था. जबकि एक अपरहणकर्ता अभी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ेंः यूट्यूबर ने फेमस होने के लिए CO को हड़काया; सीएम योगी-DGP का दिया हवाला, सुनें ऑडियो