रामनगर: पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 79 यूके बटालियन एनसीसी इकाई द्वारा 'सेना में भर्ती की तैयारी कैसे करें' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता एआरओ अल्मोड़ा कर्नल आदित्य मिश्रा शामिल हुए. इसी बीच कर्नल आदित्य मिश्रा ने कैडेट्स को अग्निवीर भर्ती की संपूर्ण जानकारी, डॉक्यूमेंट और फॉर्म भरते समय की जाने वाली गलतियां, अग्निवीर भर्ती में फिजिकल गतिविधि के बाद एप्टीट्यूड व साइकोलॉजिकल टेस्ट के विषय में प्रशिक्षित किया.
फिजिकल के साथ-साथ छात्र पढ़ाई पर दें जोर: कर्नल आदित्य मिश्रा ने कहा कि इस प्रक्रिया को पास करने के बाद ही मेडिकल के अगले पड़ाव में छात्र पहुंचेगें. उनके द्वारा एनसीसी कैडेट्स को स्पेशल एंट्री स्कीम समझाकर एसएसबी इंटरव्यू की जानकारी भी प्रदान की गई. उन्होंने महाविद्यालय रामनगर के छात्र-छात्राओं को फिजिकल के साथ-साथ पढ़ाई को भी महत्व देने के लिए प्रेरित किया.
परिश्रम एवं सत्यनिष्ठा से सेना की तैयारी करें छात्र: पीएनजीपीजी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे ने कैडेट्स से भारतीय सेना के उच्च पदों पर भर्ती हेतु अथक परिश्रम एवं सत्यनिष्ठा से तैयारी करने की बात कही. साथ ही महाविद्यालय के एएनओ लेफ्टिनेंट डीएन जोशी ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद और आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में सूबेदार मेजर राजेश पाल,अंडर ऑफिसर सक्षम चौहान और श्रेया रावत सहित समस्त कैडेट्स मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-