सोलन: चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 पर जाबली के पास एक बार फिर वाहन दुर्घटना का मामला सामने आया है. वीरवार सुबह-सुबह जाबली के पास तीन गाड़ियों में भीषण टक्कर हुई. हादेस में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए ESI अस्पताल परवाणु में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है.
जानकारी के अनुसार चंडीगढ की ओर से आ रही फॉर्चूनर कार बेहद तेज रफ्तार में थी. इसी बीच जाबली के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर को लांघते हुए सामने वाली सड़क में जा घुसी और शिमला की ओर से आ रहे ट्रक और कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में फॉर्चूनर कार का चालक और ट्रक ड्राइवर शामिल है. दोनों को ही हल्की चोटें आई हैं. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
बता दें कि NH- 5 पर रोजाना सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं. परवाणू से लेकर सोलन के बीच NH-5 पर वाहन दुर्घटना के 8 महीनों में करीब 121 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
राशन से भरा ट्रक पलटा
वहीं दूसरी तरफ वीरवार सुबह भी एक हादसा शमलेच में भी पेश आया है. जहां पर शमलेच में नेचर रिट्रीट के पास राशन से भरा ट्रक सड़क पर ही पलट गया. हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. हादसे के बाद चालक पूरी तरह से सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि गेयर फसने और ब्रेक न लगने के कारण यह हादसा हुआ है. यह ट्रक चंडीगढ़ की ओर से राशन लेकर शिमला की ओर जा रहा था. फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. वहीं राशन को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया जा रहा है.