ETV Bharat / state

विकासनगर में डंपर और पिकअप की भयानक टक्कर, हादसे में उत्तरकाशी के एक शख्स की मौत - Vikasnagar Pickup Accident

Dumper And Pickup Accident Vikasnagar विकासनगर के सहसपुर क्षेत्र में डंपर और पिकअप की भयानक टक्कर हो गई. जिसमें पिकअप में सवार एक शख्स की मौत हो गई है. जबकि, पिकअप चालक घायल है. वहीं, हल्द्वानी में स्कूटी हादसे में एक युवक की जान चली गई.

Collision Between Dumper And Pickup
डंपर और पिकअप की भयानक टक्कर (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2024, 9:50 AM IST

Updated : Aug 25, 2024, 1:34 PM IST

डंपर और पिकअप की भयानक टक्कर (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

विकासनगर/हल्द्वानी: सहसपुर के लक्ष्मीपुर में डंपर और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में पिकअप चालक और उसमे सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें गंभीर रूप से घायल पिकअप सवार ने दम तोड़ दिया है. उधर, हल्द्वानी में सड़क पर स्कूटी सवार रपट गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई.

विकासनगर में सेब से भरे पिकअप वाहन और डंपर में भयानक टक्कर: जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के सरास क्षेत्र से पिकअप वाहन सेब भरकर देहरादून की ओर जा रहा था, तभी लक्ष्मीपुर में डंपर से आमने-सामने की भिडंत हो गई. जिससे पिकअप वाहन चकनाचूर हो गया. हादसे में पिकअप चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जो वाहन में फंस गए. जिन्हें बमुश्किल लोहे को कटर से काटकर बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया.

Collision Between Dumper And Pickup
हादसे में पिकअप वाहन चकनाचूर (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

मोरी क्षेत्र के एक शख्स की मौत: वहीं, सहसपुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिशु पाल राणा ने बताया कि डंपर और पिकअप की भिडंत में घायल परिचालक अमर सिंह को दून अस्पताल भेजा गया था. जहां पर उसकी इलाज के दौरान की मौत हो गई है. जबकि, चालक पवन सिंह (उम्र 30 वर्ष) निवासी मोरी का देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हादसे में मौत

  • अमर सिंह (उम्र 55 वर्ष) निवासी- बिंद्री, सरास, उत्तरकाशी

हादसे में घायल

  • पवन सिंह (उम्र 30 वर्ष) निवासी- मोरी, उत्तरकाशी (चालक)

हल्द्वानी में सड़क पर रपटा स्कूटी सवार, एंबुलेंस के अभाव में तोड़ा दम: भवाली थाना क्षेत्र के भीमताल से भवाली जा रहे स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट गए. जिससे स्कूटी सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी भवाली पहुंचाया. जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, भीतमताल के डोब ल्वेशाल निवासी हिमांशु और विवेक अपने निजी काम से भवाली जा रहे थे. इसी दौरान फरसौली क्षेत्र के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. आसपास के लोगों ने 108 को फोन कर घटना की जानकारी दी, लेकिन आरोप है कि करीब एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई.

स्थानीय लोगों की मानें तो अल्मोड़ा को जा रही एक एंबुलेंस में दोनों घायलों को सीएससी भवाली भेजा गया. सीएससी में दोनों का काफी देर तक इलाज चला. वहां भी 108 सेवा में चालाक न होने के चलते घायलों को नहीं ले जाया जा सका. इस दौरान दोनों घायल काफी देर तक अस्पताल में ही तड़पते रहे. जिस पर लोगों में आक्रोश देखा गया.

स्थानीय लोगों ने नैनीताल सीएमओ को फोन कर एंबुलेंस मंगवाई. जिसके बाद घायलों को किसी तरह से हल्द्वानी भेजा गया, जहां एंबुलेंस में ले जाते हुए घायल विवेक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. सामाजिक कार्यकर्ता पवन रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय से एंबुलेंस मिल जाती तो विवेक की जान बचाई जा सकती थी. एंबुलेंस के अभाव में विवेक की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-

डंपर और पिकअप की भयानक टक्कर (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

विकासनगर/हल्द्वानी: सहसपुर के लक्ष्मीपुर में डंपर और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में पिकअप चालक और उसमे सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें गंभीर रूप से घायल पिकअप सवार ने दम तोड़ दिया है. उधर, हल्द्वानी में सड़क पर स्कूटी सवार रपट गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई.

विकासनगर में सेब से भरे पिकअप वाहन और डंपर में भयानक टक्कर: जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के सरास क्षेत्र से पिकअप वाहन सेब भरकर देहरादून की ओर जा रहा था, तभी लक्ष्मीपुर में डंपर से आमने-सामने की भिडंत हो गई. जिससे पिकअप वाहन चकनाचूर हो गया. हादसे में पिकअप चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जो वाहन में फंस गए. जिन्हें बमुश्किल लोहे को कटर से काटकर बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया.

Collision Between Dumper And Pickup
हादसे में पिकअप वाहन चकनाचूर (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

मोरी क्षेत्र के एक शख्स की मौत: वहीं, सहसपुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिशु पाल राणा ने बताया कि डंपर और पिकअप की भिडंत में घायल परिचालक अमर सिंह को दून अस्पताल भेजा गया था. जहां पर उसकी इलाज के दौरान की मौत हो गई है. जबकि, चालक पवन सिंह (उम्र 30 वर्ष) निवासी मोरी का देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हादसे में मौत

  • अमर सिंह (उम्र 55 वर्ष) निवासी- बिंद्री, सरास, उत्तरकाशी

हादसे में घायल

  • पवन सिंह (उम्र 30 वर्ष) निवासी- मोरी, उत्तरकाशी (चालक)

हल्द्वानी में सड़क पर रपटा स्कूटी सवार, एंबुलेंस के अभाव में तोड़ा दम: भवाली थाना क्षेत्र के भीमताल से भवाली जा रहे स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट गए. जिससे स्कूटी सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी भवाली पहुंचाया. जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक, भीतमताल के डोब ल्वेशाल निवासी हिमांशु और विवेक अपने निजी काम से भवाली जा रहे थे. इसी दौरान फरसौली क्षेत्र के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. आसपास के लोगों ने 108 को फोन कर घटना की जानकारी दी, लेकिन आरोप है कि करीब एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई.

स्थानीय लोगों की मानें तो अल्मोड़ा को जा रही एक एंबुलेंस में दोनों घायलों को सीएससी भवाली भेजा गया. सीएससी में दोनों का काफी देर तक इलाज चला. वहां भी 108 सेवा में चालाक न होने के चलते घायलों को नहीं ले जाया जा सका. इस दौरान दोनों घायल काफी देर तक अस्पताल में ही तड़पते रहे. जिस पर लोगों में आक्रोश देखा गया.

स्थानीय लोगों ने नैनीताल सीएमओ को फोन कर एंबुलेंस मंगवाई. जिसके बाद घायलों को किसी तरह से हल्द्वानी भेजा गया, जहां एंबुलेंस में ले जाते हुए घायल विवेक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. सामाजिक कार्यकर्ता पवन रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय से एंबुलेंस मिल जाती तो विवेक की जान बचाई जा सकती थी. एंबुलेंस के अभाव में विवेक की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 25, 2024, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.