कोंडागांव: कोंडागांव जिले के फरसगांव तहसील में काम कर रहे कलर्क अर्जुन नेताम का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया था. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि अर्जुन नेताम जमीनी लेनदेन मामले में अधिकार अभिलेख के लिए 2000 रुपया रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में वो कह रहे हैं कि ऊपर के अधिकारियों को भी इसका हिस्सा देना पड़ता है. वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर कुणाल दुदावत ने त्वरित कार्रवाई की और अर्जुन सिंह नेताम को निलंबित कर दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कोंडागांव जिले के फरसगांव तहसील का है. यहां काम कर रहे बाबू को कलेक्टर ने गुरुवार को सस्पेंड कर दिया. जानकारी के मुताबिक फरसगांव तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 अर्जुन सिंह नेताम का खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो सामने आया था. वीडियो में सहायक ग्रेड-2 अर्जुन सिंह नेताम ने रिश्वत लेने का कारण भी बताया कि ऊपर के अधिकारियों को हिस्सा देना पड़ता है. वीडियो सामने आने के बाद कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मामले में त्वरित कार्रवाई की. कलेक्टर ने अर्जुन सिंह नेताम को निलंबित कर दिया है.
सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन: तहसील कार्यालय फरसगांव के वीडियो के संबंध में तहसीलदार फरसगांव के प्रतिवेदन अनुसार वीडियो की पुष्टि की गई. कर्मचारी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 03 (1) (एक) (दो) (तीन) का स्पष्ट रूप से उल्लघंन किया है. छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम -9 (1) (क) के तहत कलेक्टर कुणाल दुदावत ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय माकड़ी जिला कोंडागांव निर्धारित किया गया है. सहायक ग्रेड-02 अर्जुन सिंह नेताम को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह-भत्ते की पात्रता होगी.