धौलपुर. जिले को स्वच्छ रखने के लिए धौलपुर जिला प्रशासन की ओर से सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है. कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने रविवार सुबह शहर के गांधी उद्यान में सफाई कर शहर वासियों को जिले को स्वच्छ रखने का संदेश दिया है. दोनों अधिकारियों ने गांधी उद्यान में करीब 2 घंटे तक सफाई कर श्रमदान किया है.
जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने बताया कि जिले को स्वच्छ और साफ रखने के लिए जिला प्रशासन ने सफाई अभियान की शुरुआत की है. सफाई अभियान की मुहिम के लिए जिले के लोगों को भी जागरूक किया गया है. समाज के लोग शहर और गांव को स्वच्छ रखने के लिए अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करें. गंदगी और कूड़ा उचित स्थान पर ही डालें. सफाई अभियान की मुहिम में बच्चों को भी शामिल किया गया है. स्कूली बच्चे सफाई अभियान से प्रेरित होकर एक जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे.
इसे भी पढ़ें : कलेक्टर के पीए की पत्नी से ठगी, आभूषण चमकाने का झांसा देकर 4 लाख के जेवर ले उड़े चोर - Jewelry theft
कलेक्टर-एसपी की मुहिम : रविवार को अभियान की शुरुआत शहर के गांधी उद्यान से की गई है. कलेक्टर और एसपी दोनों अधिकारी गांधी उद्यान पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने खुद श्रमदान कर सफाई किया. पार्क में पड़े कूड़े करकट को हटाया. करीब 2 घंटे तक दोनों अधिकारियों ने शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ सफाई को अंजाम दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सफाई अभियान से प्रत्येक नागरिकों को सहभागिता निभानी चाहिए. शहर के लोग गंदगी को फेंकने के लिए डस्टबिन का ही उपयोग करें. सफाई और स्वच्छता से ही मनुष्य का जीवन स्वस्थ रहता है. गंदगी से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है. ऐसे में जिम्मेदार नागरिक को खुद अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना चाहिए.
प्रत्येक रविवार को प्रशासनिक अधिकारी करेंगे सफाई : जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि जिला प्रशासन निजी स्तर पर शहर के पार्क पर्यटक स्थल व प्रमुख बाजारों में सफाई हर रविवार को सफाई करेगा. उन्होंने बताया कि समाज के लोग भी इस मुहिम में शामिल होकर प्रशासन का सहयोग करें.