ETV Bharat / state

जयपुर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने किया झंडारोहण, कर्मचारियों और मीसा बंदियों को किया सम्मानित - independence day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने झंडारोहण कर जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. ऐसा पहली बार हुआ है जब जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मीसा बंदियों को सम्मानित किया गया है. इसी तरह से संभागीय आयुक्त कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और वहां संभागीय आयुक्त आरूषी मलिक ने झंडा रोहण किया.

INDEPENDENCE DAY 2024
कलेक्ट्रेट और संभागीय आयुक्त में झंडारोहण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 10:06 AM IST

कलेक्ट्रेट और संभागीय आयुक्त में झंडारोहण (Etv Bharat)

जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश भर में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी में भी जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया और इस अवसर पर जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने झंडारोहण कर जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और मीसाबंदियों को सम्मानित भी किया गया.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार सुबह कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने झंडारोहण किया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम सुरेश कुमार नवल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे. बारिश के बीच ही जिला कलेक्टर ने झंडा रोहण किया. इस दौरान कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए. प्रकाश राजपुरोहित ने मौजूद कर्मचारियों और अन्य लोगों का बधाई दी. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियो और मीसा बंदियों को प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया.

जिला कलेक्टर ने आरएएस अधिकारी सुमन पंवार, राजकुमार कस्वा और राजेश जाखड़ को उत्कर्ष कार्य करने पर सम्मानित किया. इसके अलावा कलेक्ट्रेट के कर्मचारी चारु मीणा, दिनेश कुमार सैनी, रोशन लाल, दिनेश सैनी, प्रदीप राठौड़, पवन सैनी, प्रशांत सक्सेना, राजू आटोलिया, आशीष कुमार शर्मा सहित करीब 35 से अधिक कर्मचारियों का भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. ऐसा पहली बार हुआ है जब जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मीसा बंदियों को सम्मानित किया गया है. इस दौरान जिला कलेक्टर ने जयपुर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा फहराए.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान के ये 'वीर', जिन्होंने आजादी की लड़ाई में परिवार को भी किया था शामिल - Independence Day 2024

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में देशभक्ति माहौल है. इसी तरह से संभागीय आयुक्त कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और वहां संभागीय आयुक्त आरूषी मलिक ने झंडा रोहण किया. उन्होंने भी जयपुर वासियों और प्रदेश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

कलेक्ट्रेट और संभागीय आयुक्त में झंडारोहण (Etv Bharat)

जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश भर में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी में भी जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया और इस अवसर पर जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने झंडारोहण कर जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और मीसाबंदियों को सम्मानित भी किया गया.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार सुबह कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने झंडारोहण किया. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम सुरेश कुमार नवल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे. बारिश के बीच ही जिला कलेक्टर ने झंडा रोहण किया. इस दौरान कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए. प्रकाश राजपुरोहित ने मौजूद कर्मचारियों और अन्य लोगों का बधाई दी. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियो और मीसा बंदियों को प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया.

जिला कलेक्टर ने आरएएस अधिकारी सुमन पंवार, राजकुमार कस्वा और राजेश जाखड़ को उत्कर्ष कार्य करने पर सम्मानित किया. इसके अलावा कलेक्ट्रेट के कर्मचारी चारु मीणा, दिनेश कुमार सैनी, रोशन लाल, दिनेश सैनी, प्रदीप राठौड़, पवन सैनी, प्रशांत सक्सेना, राजू आटोलिया, आशीष कुमार शर्मा सहित करीब 35 से अधिक कर्मचारियों का भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. ऐसा पहली बार हुआ है जब जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मीसा बंदियों को सम्मानित किया गया है. इस दौरान जिला कलेक्टर ने जयपुर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा फहराए.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान के ये 'वीर', जिन्होंने आजादी की लड़ाई में परिवार को भी किया था शामिल - Independence Day 2024

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में देशभक्ति माहौल है. इसी तरह से संभागीय आयुक्त कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और वहां संभागीय आयुक्त आरूषी मलिक ने झंडा रोहण किया. उन्होंने भी जयपुर वासियों और प्रदेश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.