ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण, कहा-पिछले दिनों की घटना से सीख लेकर करा रहे अस्पताल में रिपेयरिंग - Child hospital inspection in Alwar

अलवर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने रविवार को राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दिनों शिशु अस्पताल में प्लास्टर गिरने की घटना हुई थी. इससे सबक लेकर अस्पताल में रिपेयरिंग का काम हो रहा है.

Child hospital inspection in Alwar
कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 30, 2024, 3:59 PM IST

अलवर. शहर के शिशु अस्पताल में पिछले दिनों प्लास्टर गिरने की घटना से सबक लेकर प्रशासन अब एक्शन में है. रविवार को अलवर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने शिशु अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल प्रशासन को साफ-सफाई रखने व बेड बढ़ाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के साथ पीएमओ सुनील चौहान व सीएमएचओ योगेंद्र शर्मा मौजूद रहे.

कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय जिले का एक महत्वपूर्ण एसेट है. कुछ समय पहले शिशु अस्पताल में एसएनसीयू में रिपेयरिंग का कार्य हुआ था. उसका निरीक्षण किया गया कि किस तरह की क्वालिटी रही है. इसके साथ ही तैयार हुआ एक वार्ड भी है. हालांकि अभी वह क्रियान्वित नहीं हो पाया है. अस्पताल प्रशासन को इसके निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द वार्ड को भी शुरू किया जाए. जिससे यहां आने वाले मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

पढ़ें: मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, कर्मचारी समय पर नहीं आने की शिकायतें और मिली अनियमितताएं - surprise inspection by minister

जिला कलेक्टर ने कहा कि बेबी वार्मर की कुछ मशीन शिशु चिकित्सालय में है. आने वाले समय में उपकरणों की जरूरत पड़ने पर अस्पताल प्रशासन से चर्चा कर इस संबंध में आगे अवगत कराया जाएगा. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई व बेड बनाने की निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि बीते दिनों शिशु अस्पताल की छत से गिरे प्लास्टर की घटना से सीख लेते हुए चार दिन पहले आरएमएस की मीटिंग आयोजित की गई. जिसमें इस विषय पर गहन चर्चा की गई. इसके बाद प्रपोजल पास करके आगे भेज दिया गया है. जल्द ही तीनों सरकारी अस्पतालों की छत के रेनोवेशन का कार्य शुरू होगा.

पढ़ें: प्रबंध निदेशक ने किया सांगानेर सीएचसी का निरीक्षण, सामने आई ये बड़ी लापरवाही - Hospital Inspection in Jaipur

भरतपुर व हरियाणा के मरीज आते हैं इलाज के लिए: पीएमओ सुनील चौहान ने बताया कि अलवर शहर के सरकारी अस्पतालों में अलवर जिले के मरीज ही नहीं बल्कि भरतपुर व हरियाणा तक से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. अस्पताल प्रशासन की कोशिश रहती है कि यहां आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके.

अलवर. शहर के शिशु अस्पताल में पिछले दिनों प्लास्टर गिरने की घटना से सबक लेकर प्रशासन अब एक्शन में है. रविवार को अलवर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने शिशु अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल प्रशासन को साफ-सफाई रखने व बेड बढ़ाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के साथ पीएमओ सुनील चौहान व सीएमएचओ योगेंद्र शर्मा मौजूद रहे.

कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय जिले का एक महत्वपूर्ण एसेट है. कुछ समय पहले शिशु अस्पताल में एसएनसीयू में रिपेयरिंग का कार्य हुआ था. उसका निरीक्षण किया गया कि किस तरह की क्वालिटी रही है. इसके साथ ही तैयार हुआ एक वार्ड भी है. हालांकि अभी वह क्रियान्वित नहीं हो पाया है. अस्पताल प्रशासन को इसके निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द वार्ड को भी शुरू किया जाए. जिससे यहां आने वाले मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

पढ़ें: मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, कर्मचारी समय पर नहीं आने की शिकायतें और मिली अनियमितताएं - surprise inspection by minister

जिला कलेक्टर ने कहा कि बेबी वार्मर की कुछ मशीन शिशु चिकित्सालय में है. आने वाले समय में उपकरणों की जरूरत पड़ने पर अस्पताल प्रशासन से चर्चा कर इस संबंध में आगे अवगत कराया जाएगा. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई व बेड बनाने की निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि बीते दिनों शिशु अस्पताल की छत से गिरे प्लास्टर की घटना से सीख लेते हुए चार दिन पहले आरएमएस की मीटिंग आयोजित की गई. जिसमें इस विषय पर गहन चर्चा की गई. इसके बाद प्रपोजल पास करके आगे भेज दिया गया है. जल्द ही तीनों सरकारी अस्पतालों की छत के रेनोवेशन का कार्य शुरू होगा.

पढ़ें: प्रबंध निदेशक ने किया सांगानेर सीएचसी का निरीक्षण, सामने आई ये बड़ी लापरवाही - Hospital Inspection in Jaipur

भरतपुर व हरियाणा के मरीज आते हैं इलाज के लिए: पीएमओ सुनील चौहान ने बताया कि अलवर शहर के सरकारी अस्पतालों में अलवर जिले के मरीज ही नहीं बल्कि भरतपुर व हरियाणा तक से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. अस्पताल प्रशासन की कोशिश रहती है कि यहां आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.