ETV Bharat / state

कलेक्टर व प्रशासनिक अधिकारियों ने की सफाई, लोहागढ़ किले के प्रवेश द्वार की बदली तस्वीर - Cleanliness Campaign In Bharatpur - CLEANLINESS CAMPAIGN IN BHARATPUR

Cleanliness Campaign In Bharatpur, भरतपुर में शनिवार को कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सफाई की. अधिकारियों ने नालियों की सफाई की. साथ ही खरपतवार और प्लास्टिक के कचरे को हटाकर वहां की तस्वीर ही बदल दी.

Cleanliness Campaign In Bharatpur
कलेक्टर व प्रशासनिक अधिकारियों ने की सफाई (ETV BHARAT BHARATPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 2:52 PM IST

जिला कलेक्टर डॉ. यादव (ETV BHARAT BHARATPUR)

भरतपुर : जिले के मुखिया यानी कलेक्टर डॉ. अमित यादव और प्रशासनिक अधिकारी शनिवार को पसीना बहाते दिखे. जिला कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को लोहागढ़ किले के प्रवेश द्वार, नेहरू उद्यान और श्री बांके बिहारी जी मंदिर परिक्रमा मार्ग पर सफाई अभियान चलाया. अधिकारियों ने नालियों की सफाई की. साथ ही खरपतवार और प्लास्टिक के कचरे को हटाकर वहां की तस्वीर ही बदल दी. वहीं, इस सफाई अभियान में आम लोगों ने भी हिस्सा लिया.

जिला कलेक्टर डॉ. यादव के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने केतन गेट से लेकर लोहागढ़ किले के प्रवेश द्वार, नेहरू उद्यान और बिहारी जी मंदिर परिक्रमा तक सफाई अभियान चलाया. इस दौरान खुद कलेक्टर यादव के साथ सभी अधिकारी और आमजन ने सफाई के लिए पसीना बहाया. लोहागढ़ के प्रवेश द्वार से लेकर बिहारी जी मंदिर तक रोड किनारे नालियों की सफाई, खरपतवार हटाना, पेड़-पौधों की छंटनी के साथ इधर-उधर फैले हुए प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर नगर निगम के वाहनों से कचरा संग्रहण केंद्र तक पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ें - कलेक्टर-एसपी ने तीर्थराज मचकुंड पर सफाई अभियान के तहत लगाई झाड़ू, लोगों का दिया स्वच्छता का संदेश - Cleanliness drive by administration

जल झूलनी एकादशी के अवसर पर आम नागरिकों ने भी श्रमदान में भूमिका निभाई. अभियान के दौरान 60 किलो से अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर कचरा संग्रहण स्थल तक पहुंचाया गया. जिला कलेक्टर यादव ने कहा कि आमजन यदि ठान ले तो भरतपुर प्लास्टिक कचरे से मुक्त हो जाएगा. प्लास्टिक कचरे के कारण ही शहर में मच्छर पनप रहे हैं और नालियां अवरुद्ध होने से पानी निकासी प्रभावित हो रही है. स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ्य रहेंगे और बीमारियां नही फैलेंगी. उन्होंने आमजन को आह्वान किया कि प्रत्येक दिवस अपने घरों के आसपास निश्चित श्रमदान करें और प्लास्टिक कचरे को घरों से बाहर नहीं फेंके.

कलेक्टर यादव ने जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थान, शैक्षणिक संस्थाओं को भी आह्वान किया कि प्रत्येक रविवार शहर के ऐतिहासिक स्थलों की साफ सफाई में अपना योगदान दें. जिससे आने वाले समय में पर्यटक स्थलों की सूरत बदल सके और पर्यटकों के लिए भरतपुर सुंदर एवं सुव्यवस्थित शहर दिखाई दे. इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ यादव के साथ ही नगर निगम आयुक्त राहुल श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन देवी सिंह बेनीवाल, अधीक्षण अभियंता नगर निगम विनोद चौहान सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधि गिरधारी तिवारी ने श्रमदान किया.

जिला कलेक्टर डॉ. यादव (ETV BHARAT BHARATPUR)

भरतपुर : जिले के मुखिया यानी कलेक्टर डॉ. अमित यादव और प्रशासनिक अधिकारी शनिवार को पसीना बहाते दिखे. जिला कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को लोहागढ़ किले के प्रवेश द्वार, नेहरू उद्यान और श्री बांके बिहारी जी मंदिर परिक्रमा मार्ग पर सफाई अभियान चलाया. अधिकारियों ने नालियों की सफाई की. साथ ही खरपतवार और प्लास्टिक के कचरे को हटाकर वहां की तस्वीर ही बदल दी. वहीं, इस सफाई अभियान में आम लोगों ने भी हिस्सा लिया.

जिला कलेक्टर डॉ. यादव के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने केतन गेट से लेकर लोहागढ़ किले के प्रवेश द्वार, नेहरू उद्यान और बिहारी जी मंदिर परिक्रमा तक सफाई अभियान चलाया. इस दौरान खुद कलेक्टर यादव के साथ सभी अधिकारी और आमजन ने सफाई के लिए पसीना बहाया. लोहागढ़ के प्रवेश द्वार से लेकर बिहारी जी मंदिर तक रोड किनारे नालियों की सफाई, खरपतवार हटाना, पेड़-पौधों की छंटनी के साथ इधर-उधर फैले हुए प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर नगर निगम के वाहनों से कचरा संग्रहण केंद्र तक पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ें - कलेक्टर-एसपी ने तीर्थराज मचकुंड पर सफाई अभियान के तहत लगाई झाड़ू, लोगों का दिया स्वच्छता का संदेश - Cleanliness drive by administration

जल झूलनी एकादशी के अवसर पर आम नागरिकों ने भी श्रमदान में भूमिका निभाई. अभियान के दौरान 60 किलो से अधिक प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर कचरा संग्रहण स्थल तक पहुंचाया गया. जिला कलेक्टर यादव ने कहा कि आमजन यदि ठान ले तो भरतपुर प्लास्टिक कचरे से मुक्त हो जाएगा. प्लास्टिक कचरे के कारण ही शहर में मच्छर पनप रहे हैं और नालियां अवरुद्ध होने से पानी निकासी प्रभावित हो रही है. स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ्य रहेंगे और बीमारियां नही फैलेंगी. उन्होंने आमजन को आह्वान किया कि प्रत्येक दिवस अपने घरों के आसपास निश्चित श्रमदान करें और प्लास्टिक कचरे को घरों से बाहर नहीं फेंके.

कलेक्टर यादव ने जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थान, शैक्षणिक संस्थाओं को भी आह्वान किया कि प्रत्येक रविवार शहर के ऐतिहासिक स्थलों की साफ सफाई में अपना योगदान दें. जिससे आने वाले समय में पर्यटक स्थलों की सूरत बदल सके और पर्यटकों के लिए भरतपुर सुंदर एवं सुव्यवस्थित शहर दिखाई दे. इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ यादव के साथ ही नगर निगम आयुक्त राहुल श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन देवी सिंह बेनीवाल, अधीक्षण अभियंता नगर निगम विनोद चौहान सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधि गिरधारी तिवारी ने श्रमदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.