ETV Bharat / state

पहाड़ों पर बर्फबारी से ठिठुरे दिल्ली वाले, सीजन का सबसे ठंडा दिन आज, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा !

-दिल्ली में सबसे ठंडी सुबह आज -सीजन की सबसे ठंडी बुधवार की सुबह -तापमान 4.9 डिग्री किया गया दर्ज -आयानगर में 3.8 डिग्री तापमान दर्ज

दिल्ली में सीजन की सबसे ठंडी सुबह आज
दिल्ली में सीजन की सबसे ठंडी सुबह आज (SOURCE: ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 33 minutes ago

नई दिल्ली: राजधानी में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर का तापमान तेजी से लुढक रहा है. राजधानी दिल्ली में पारा 5 डिग्री के नीचे तक पहुंच गया है. इस सीजन की सबसे ठंडी रात मंगलवार को दर्ज की गई. आयानगर में तो पारा 3.8 तक पहुंच गया. दिल्ली में आज सुबह 4.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इस सीजन में बुधवार की सुबह, दिल्ली की सबसे ठंडी सुबह मानी जा रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले 24 घंटे में तापमान 3 डिग्री नीचे आ गया है. पिछले 24 घंटे में तापमान 3.1 डिग्री और नीचे गिर गया. ये सामान्य से 5 डिग्री कम तापमान है. रविवार रात को हुई बारिश के बाद से दिल्ली में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है.

बीते साल 15 दिसंबर को ऐसा ही दर्ज हुआ था तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार सुबह सफदरजंग स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ये सीजन का सबसे सबसे कम तापमान है. वहीं पिछले साल यानी 15 दिसंबर 2023 को भी 4.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में और भी ठंड बढ़ेगी. इससे पहले दिल्ली के सफदरजंग, आयानगर समेत ज्यादातर इलाकों में शीत लहर की स्थिति देखी गई है, क्योंकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है. अभी मौसम विभाग ने किसी भी महत्वपूर्ण पश्चिमी विक्षोभ न होने और दिन के समय चलने वाली बर्फीली हवाओं के चलते पूर्वानुमान भी बदला है. आईएमडी के अनुसार अगले 3-4 दिनों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4-6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: राजधानी में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर का तापमान तेजी से लुढक रहा है. राजधानी दिल्ली में पारा 5 डिग्री के नीचे तक पहुंच गया है. इस सीजन की सबसे ठंडी रात मंगलवार को दर्ज की गई. आयानगर में तो पारा 3.8 तक पहुंच गया. दिल्ली में आज सुबह 4.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इस सीजन में बुधवार की सुबह, दिल्ली की सबसे ठंडी सुबह मानी जा रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले 24 घंटे में तापमान 3 डिग्री नीचे आ गया है. पिछले 24 घंटे में तापमान 3.1 डिग्री और नीचे गिर गया. ये सामान्य से 5 डिग्री कम तापमान है. रविवार रात को हुई बारिश के बाद से दिल्ली में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है.

बीते साल 15 दिसंबर को ऐसा ही दर्ज हुआ था तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार सुबह सफदरजंग स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ये सीजन का सबसे सबसे कम तापमान है. वहीं पिछले साल यानी 15 दिसंबर 2023 को भी 4.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में और भी ठंड बढ़ेगी. इससे पहले दिल्ली के सफदरजंग, आयानगर समेत ज्यादातर इलाकों में शीत लहर की स्थिति देखी गई है, क्योंकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है. अभी मौसम विभाग ने किसी भी महत्वपूर्ण पश्चिमी विक्षोभ न होने और दिन के समय चलने वाली बर्फीली हवाओं के चलते पूर्वानुमान भी बदला है. आईएमडी के अनुसार अगले 3-4 दिनों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4-6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 33 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.